कोरोनाकाल में सस्ते में शॉपिंग करने का मौका दे रही है ई-कॉमर्स बेवसाइट्स, यहां देखिए सेल की पूरी लिस्ट

आप अगर सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए मौका है। ढेर सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने भारी डिस्काउंट के साथ अपनी सेल शुरू करने की योजना बनाई है। इन वेबसाइट्स पर आप को तमाम फैशनेबल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के साथ अन्य चीजें मिल सकती हैं। दरअसल, अगस्त से त्यौहारी सीजन शुरू हो जाता है। फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अगस्त माह में सेल शुरू कर रही है। फैशन, गैजेट्स और घरेलू आइटम्स समेत सभी कैटेगरी में भारी छूट दी जाएगी।

आइए जानते हैं अगस्त माह के ई-कॉमर्स के टॉप सेल्स के बारे में-

  • अमेजन की ‘प्राइम डे सेल’

दिग्गज ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 6 अगस्त से अमेजन प्राइम डे सेल शुरू होने जा रही है। यह सेल खासतौर से प्राइम मेंबर्स के लिए होगी, जो 48 घंटे तक चलेगी।
प्राइम डे सेल के दौरान प्राइम सब्स्क्राइबर्स कई स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा HDFC ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस दो दिवसीय सेल इवेंट में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे।

  • फ्लिपकार्ट की ‘बिग सेविंग डेज’

फ्लिपकार्ट ने अपनी अगली ‘बिग सेविंग डेज’ सेल की घोषणा कर दी है, जो कि इस साल 6 अगस्त को शुरू होने वाली है। यह पांच दिवसीय सेल 10 अगस्त तक चलेगी। इसमें आपको स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स व डील्स मिलने वाली हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए सिटी बैंग और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है। सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जा सके। इस सेल में जिन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पर डील्स मिलने वाली है, उसमें iPhone XR, Oppo Reno 2F, iPhone SE और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इस सेल में आपको Motorola Razr foldable फोन पर भी 20,000 रुपए तक की जबरदस्त छूट मिलने वाली है।

  • पेपर फ्राई स्वदेशी सेल

फर्नीचर की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पेपर फ्राई भी स्वदेशी सेल की घोषणा की है। कंपनी की यह सेल 4 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के तहत ग्राहक को फर्नीचर की खरीदारी करने पर 50 फीसदी तक की छूट मिलेगी साथ ही अन्य अतिरिक्त छूट और कैशबैक ऑफर भी दी जाएगी।
कंपनी के बयान के मुताबिक, सेल में भारतीय ट्रेडिशनल वुड से वर्क प्रोडक्ट्स और डिजाइन पर फोकस किया जाएगा। सेल में करीब 300 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।

  • Purplle’s आई हर्ट ब्यूटी सेल

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए आई हर्ट ब्यूटी सेल शुरू हो रही है। यह सेल 4 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक चलेगी। पांच दिवसीय इस सेल में 15,000 से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।। इसमें 500 से ज्यादा इंडियन और इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स होंगे। कंपनी ने कहा है कि इस सेल के तहत टियर-2 और टियर -3 मार्केटप्लेस पर फोकस रहेगा। इसमें ग्राहक को ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

  • बिग बास्केट और ग्रोफर्स की ग्रॉसरी सेल्स

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिग बास्केट और ग्रोफर्स द्वारा ग्रॉसरी सेल्स की घोषणा हो सकती है। हर साल की तरह इस साल भी बिग बास्केट का फ्रीडम47 और ग्रैंड ऑरेंज बैग डे सेल की शुरुआत हो सकती है। इसमें ग्रॉसरी आइटम्स पर भारी छूट मिलने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आप अगर सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए मौका है। ढेर सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने भारी डिस्काउंट के साथ अपनी सेल शुरू करने की योजना बनाई है।