कोरोना काल में पब्लिक ट्राब्सपोर्ट के इस्तेमाल से लग रहा है डर तो अपने बजट में ले सकते हैं पुरानी कार, इस पर भी मिलेगी फाइनेंस सुविधा

कोरोना वायरस कारण लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके या सार्वजानिक जगहों पर जाने से बच रहे हैं। लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से भी परहेज कर रहे हैं क्योंकि इससे भी कोरोना संक्रमण का दर रहता है। ऐसे में अब कई लोग खुद की कार खरीदने काप्लान बना रहे हैं। लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारणबहुत सेलोगों के लिए कार ले पाना मुश्किल है। अगर आप भी इन्ही में से एक है तो आप किसी अच्छी पुरानी कार को लोन लेकर खरीद सकते हैं। ज्यादातर बैंक इसकी सुविधा देते हैं। हम पुरानी कार खरीदने को लेकर आपको कई जरूरी बातें बता रहे हैं।

क्या पुरानी कार लेना फायदेमंद रहेगा?
अगर आप कार से रोजाना बहुत ज्यादा सफर नहीं करते हैं और आपको शहर में या आसपास जाने के लिए कार चाहिए तो आप एक कम चली हुई कार खरीद सकते हैं। हर जरूरत और बजट के हिसाब से मार्किट में पुरानी कार आसानी से मिल जाती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार चुन सकते हैं।

सही जगह से लें पुरानी कार
पुरानी कार किसी जानकार या फिर कार कंपनी जो सेकंड हैण्ड कार में डील करती है उन्ही से लेनी चाहिए। किसी अनजान से पुरानी कार खरीदने पर उसकी उसकी एक्सिडेंटल हिस्ट्री और कंडीशन का सही पता नहीं होता जोकि हमेशा रिस्की होता है।

कीमत देखें और पता करें कितना चली है
कार की कीमत इस बात डिपेंड करती है कि वह कितनी पुरानी है। उसे कितने किलोमीटर चलाया गया है और वह किस हालत में है। अगर नए मॉडल का दाम 5 लाख रुपए हो, तो उसी मॉडल का पुराना वर्जन आप 1 से 4 लाख रुपए में पा सकते हैं।

पुरानी कार पर भी मिलती है फाइनेंस सुविधा
देश का सबसे बड़ा बैंक सहित कई बैंक आपको पुरानी कार के लिए भी लोन देते हैं हालांकि ये इस पर नईकार के मुकाबले ज्यादा ब्याज वसूला जाता है। यहां जानेंकौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन।

बैंक ब्याज दर कितना लोन मिलेगा
एक्सिस बैंक 14.80-16.80 गाड़ी की कीमत का 85% तक
HDFC बैंक 9.75-16.95 गाड़ी की कीमत का 100% तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.50-10.50 गाड़ी की कीमत का 85% तक
कैनेरा बैंक 7.30-9.90 गाड़ी की कीमत का 75% तक
बैंक ऑफइंडिया 7.35-7.95 गाड़ी की कीमत का 70% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 10.40-10.50 गाड़ी की कीमत का 50% तक
ICICIबैंक 14.25 गाड़ी की कीमत का 80% तक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9.40 गाड़ी की कीमत का 50% तक
पंजाब नेशनल बैंक 7.40-7.64 गाड़ी की कीमत का 70% तक
सेन्ट्रल बैंक 9.95 गाड़ी की कीमत का 75% तक

नई कार के लिए ब्याज दरें

बैंक ब्याज दर कितना लोन मिलेगा
एक्सिस बैंक 9.05 गाड़ी की कीमत का 90% तक
HDFC बैंक 8.80 गाड़ी की कीमत का 100% तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.95-11.45 गाड़ी की कीमत का 85% तक
कैनेरा बैंक 7.70-10.30 गाड़ी की कीमत का 85% तक
बैंक ऑफइंडिया 7.35-8.05 गाड़ी की कीमत का 85% तक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 7.15-7.50 गाड़ी की कीमत का 85%तक
ICICIबैंक 9.30 गाड़ी की कीमत का 100% तक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 7.70-8.95 गाड़ी की कीमत का 85% तक
पंजाब नेशनल बैंक 7.35-7.65 गाड़ी की कीमत का 85% तक
सेन्ट्रल बैंक 7.25-74.5 गाड़ी की कीमत का 90% तक

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


अगर आप जानकार नहीं हैं तो पुरानी कार किसी जानकार या फिर कार कंपनी जो सेकंड हैण्ड कार में डील करती है उन्ही से लेनी चाहिए