कोरोना काल में पैसे की जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी ले सकते हैं कर्ज, पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज पर मिलता है लोन

कोरोना क्राइसिस के कारण लोगों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आपको भी पैसों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आपने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है तो आप उस पर लोन ले सकते हैं। पॉलिसी के बदले आसानी से लोन तो मिलता ही है, इसके अलावा आपको पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज चुकाना पड़ता है। ये लोन बैंक या नॉन-बैकिंग वित्तीय संस्थाओं से लोन लिया जा सकता है।

कितना लोन मिलता है?
लोन की रकम पॉलिसी के प्रकार और उसकी सरेंडर वैल्यू कितनी है। आमतौर पर लोन की राशि पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू (आखिर में मिलते वाली रकम) का 80 से 90 फीसदी तक हो सकती है। लोन की राशि सरेंडर वैल्यू (आखिर में मिलते वाली रकम) की 80 फीसदी से 90 फीसदी तक हो सकती है। इतना लोन तब मिलेगा जब आपके पास मनी बैक या एंडोमेंट पॉलिसी है। कुछ बीमा कंपनियां लोन की रकम तय करने के लिए यह देखती हैं कि आपने कितना प्रीमियम चुकाया है। वे आपने प्रीमियम चुका दिया है उसका 50 फीसदी लोन देने के लिए ठीक मानती हैं।

क्या है सरेंडर वैल्यू?
लाइफ इंश्योरेंस के मामले में पूरी अवधि तक चलाने से पहले पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको प्रीमियम के तौर पर चुकाई गई रकम का कुछ हिस्सा वापस मिल जाता है। इसमें चार्ज काट लिए जाते हैं। यही रकम सरेंडर वैल्यू कहलाती है।

ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन के जिए आवेदन फार्म के साथ आपको जीवन बीमा पॉलिसी के सभी जरूरी ओरिजनल डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे। लोन की रकम प्राप्त करने के लिए एक कैंसिल चेक आवेदन फार्म के साथ लगाना होगा। बीमा पॉलिसी के बदले लोन लेने पर अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करना जरूरी होता है।

LIC भी दे रहा पॉलिसी पर लोन
LIC भी अपने ग्राहकों को पॉलिसी के बदले पर्सनल लोन की सुविधा दे रही है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये लोन आपको चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, पॉलिसी मैच्योर होने पर लोन की राशि कंपनी काट लेगी और बचे हुए पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे। इससे ये फायदा होगा कि आपको सिर्फ लोन का ब्याज चुकाना होगा।

लोन के लिए जरूरी है कि आपने लोन के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा हो। आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो। आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। अगर आपकी LIC पॉलिसी पेड अप है तो आप सरेंडर वैल्यू के 85 फीसदी तक ही लोन ले सकते हैं।

LIC पॉलिसी के बदले लिए जाने वाले लोन पर आपको 9 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। आप कम से कम छह महीने की अवधि के लिए यह लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आप LIC की बेवसाइट https://www.licindia.in/home/policyloanoptions से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यहां जानें कहां कितना देना होगा ब्याज

Bank/NBFC/HFC ब्याज दर(%)
LIC 9
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99
बजाज फिनसर्व 12.99
ऐक्सिस बैंक 10.50
LIC हाउसिंग फाइनेंस 14.48

सोर्स: पैसाबाजार डॉट कॉम

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ये लोन बैंक या नॉन-बैकिंग वित्तीय संस्थाओं से लोन लिया जा सकता है