कोरोना काल में पैसों की जरूरत पड़ने पर न हों परेशान, कोविड-19 पर्सनल लोन और FD पर लोन सहित इन 5 तरीकों से दूर होगी आपकी आर्थिक परेशानी

कोरोना महामारी के कारण देश में आर्थिकमंदी के हालात बने हुए हैं। इस कारण कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों से उनका काम छिन गया है अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो कुछ तरीके हैं, जिनसे आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। हम आपको ऐसे 5 उपायों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप इस कठिन समय में अपने लिए पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।

गोल्ड लोन
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सहित देश ज्यादातर बैंकों ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर कर्ज ले सकता है। SBI 7.50 की सालाना ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक का लोन दे रहा है। SBI के अलावा बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक बड़ोदा सहित अन्य बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं।

फिलहाल कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

NBFC या Bank ब्याज दर (% ) कर्ज की राशि (Rs में) अवधि (महीनों में)
मूथूट फाइनेंस 12 से 27 तक 1500 से शुरू 36
मणप्पुरम फाइनेंस 14-29 तक 1500 से 1.5 करोड़ 12
आईआईएफएल 9.24-24 सोने की कीमत का 90 % 3-11 महीने तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 3%+MCLR 25000-10 लाख 12
ICICI बैंक 10-19.67 तक 10000-15 लाख 6-12 महीने तक
SBI 7.50 20000-50 लाख 36
Axix बैंक 14 25000-20 लाख 6 से 36 महीने तक
yes bank 12 25000-25 लाख 36
बंधन बैंक 10.99 से 18 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक
केनरा बैंक 9.95 तक 10000 – 10 लाख 12

कोविड-19 पर्सनल लोन
कुछ बैंकों ने कोविड-19 पर्सनल लोन की शुरुआत की है। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। कोविड-19 पर्सनल लोन में जीरो प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर सहित कई सारी खूबियां हैं। अगर आपका बैंक कोविड-19 पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है, तो आप इसके लिए जा सकते हैं।

FD पर ले सकते हैं लोन
अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) उस पर लोन ले सकते हैं। इस पर आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिलना। कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर 6 फीसदी से भी कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। अगर आप एफडी पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको 6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। एफडी की वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी एफडी की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है।

यहां जानें कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन

बैंक लोन की ब्याज दर (%) न्यूनतम लोन (रुपए) अधिकतम लोन
SBI एफडी रेट + 1%

ऑनलाइन : 25000

ब्रांच पर : कोई सीमा नहीं

एफडी के 90% तक
पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट + 1%

ऑनलाइन : 25000

ब्रांच पर : कोई सीमा नहीं

एफडी के 95% तक
एक्सिस बैंक एफडी रेट + 2% 25000 एफडी के 85% तक
एचडीएफसी बैंक एफडी रेट + 2% 25000 एफडी के 90% तक

ओरिएंटल बैंक

एफडी रेट + 1%

कोई सीमा नहीं

एफडी के 95% तक
फेडरल बैंक एफडी रेट + 2% कोई सीमा नहीं एफडी के 90% तक

इंडियन बैंक

एफडी रेट + 2% कोई सीमा नहीं एफडी के 90% तक
बंधन बैंक एफडी रेट + 1.5-2%

कोई सीमा नहीं

एफडी के 90% तक

PF अकाउंट से भी निकाल सकते हैं रुपए
पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपने PF अकाउंट से भी पैसे निकाल सकते हैं। होम लोन भुगतान के लिए खाताधारक कुल जमा रकम का 90 फीसदी निकाल सकता है। वहीं शादी के लिए यह लिमिट 50 फीसदी रखी गई है। नौकरी चली जाती है तो वह 1 माह के बाद पीएफ अकाउंट से 75 फीसदी पैसा निकाल सकता है। इससे वह बेरोजगारी के दौरान अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। PF में जमा बाकी 25 फीसदी हिस्से को जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाला जा सकता है।

जन धन खाता वाले ले सकते हैं ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को बैंक से जोड़ने के लिए जन धन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत कई तरह के लाभ गरीबों को मिलते हैं। जिनमें 5000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी शामिल है। यानी आप जरूरत के समय बतौर लोन 5000 रुपए तक अपने जन-धन खाते से निकाल सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा तब लिया जा सकता है जब आपके अकाउंट में पैसे ना हों। हालांकि, इस पर ब्याज वसूला जाता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक जाना होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर 6 फीसदी से भी कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं