कोरोना काल में शादी के दौरान हल्दी लगाने का नया तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऐसे पूरी की रस्म कि दुल्हन को भी आई हंसी

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर बहुत कुछ फनी हो रहा है। इस दौर में ज्यादातर शादियां रूकी हुई हैं, वहीं कुछ जगह शादी हो भी रही है तो बहुत सावधानी के साथ। शादी का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि हल्दी सेरेमनी में सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रखी जाए।

दुल्हन को हल्दी लगाने के लिए घर की महिलाओं ने पैंट रोलर ब्रश (घर की पुताई करने वाले ब्रश) का इस्तेमाल किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन बैठी हुई है, तभी एक महिला पैंट रोलर ब्रश उठाती है। उसे हल्दी के घोल में डुबोकर दुल्हन के हाथ-पैरों पर लगाती है

वहां मौजूद बाकी महिलाएं यह सब देख हंसने लगती हैं, वहीं दुल्हन को भी खूब हंसी आती है। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया यूजर पायल भयाना ने शेयर किया जिसे अब तक 61 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दो हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रीट्वीट्स इस पर आ चुके हैं। ज्यादातर कमेंट्स फनी किस्म के किए गए हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज देने वाला अच्छा वीडियो बताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


New way of applying turmeric during marriage in Corona era, following social distancing, such a ritual that bride also got a laugh