कोरोना का झटका: 245 नए मामले आए, 144 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, कोई मौत नहीं

कोरोना के 24 घंटे में 245 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5662 पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 144 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अभी तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 4533 पहुंच गया है। जबकि सोमवार को कोई मौत नहीं हुई। नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में 35022 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए।

इनमें से 29278 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 82 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 5662 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 541 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 465 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। विभाग के मुताबिक 87 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 25 को आईसीयू में रखा गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today