कोरोना की थर्मल स्कैनिंग के बहाने नकली पुलिसकर्मी ने उतरवाए महिला के गहने, फिर लेकर फरार

कोरोना काल में भी चोर और ठग अपनी बदमाशियों से बाज नहीं आ रहे हैं। फरीदाबाद में कोरोना की थर्मल स्कैनिंग के बहाने दो नकली पुलिसकर्मियों ने महिला के गहने उतरवा लिए और फिर उन्हें लेकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक बदमाश पहुंच से बाहर हैं।

सेक्टर 15 निवासी अर्चना मित्तल पत्नी अनिल कुमार मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गुरुवार शाम करीब 6 बजे घर के पास स्थित पार्क में घूमने जा रही थी। कुछ दूर जाने पर बाइक सवार युवक आए और उन्हें रूकने के लिए आवाज लगाई।

एक बार अनसुना करने पर दोबारा आवाजा दी और बोले कि वह पुलिसवाले हैं। कोरोना के चलते थर्मल स्कैनिंग करनी है। उनकी ड्यूटी गलियों और सड़कों पर लगी है। विश्वास करने पर बदमाशों ने कहा कि अभी यहां पर बदमाश अभी एक महिला के गले पर चाकू लगाकर उनके गहने लूट ले गए। आप इस तरह गहने पहनकर मत घूमिए।

अर्चना ने जब फोन कर अपने घर से किसी को बुलाने के लिए कहा तो नकली पुलिसकर्मी बोले हम लोग आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही हैं। आप अपने गहने उतारकर हमें दे दो हम कागज में लपेटकर आपको दे देंगे। उनके बहकावे में आकर महिला ने अपने गहने उतारकर दे दिए।

बदमाशों ने उन गहनों का अपने पास रखकर नकली गहने कागज में लपेटकर उन्हें पकड़ा दिए और फरार हो गए। पीड़िता ने जब कागज खोलकर देखा तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Faridabad Fake policemen took off the jewelry of the woman then escaped