कोरोना के हालात देखते हुए 34 टेस्ट सेंटर और बढ़ाए जाएंगे, 10 हजार बेड की व्यवस्था भी होगी

कोरोना को लेकर जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने 34 टेस्ट सेंटर और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी केवल 11 कोरोना टेस्ट सेंटर हैं, जो आबादी और बढ़ते कोरोना के मरीजों के हिसाब से काफी कम हैं। इन नए सेंटरों के साथ कुल 45 सेंटर हो जाएंगे। इससे लोगों को कोरोना टेस्ट कराने में सहूलियत होगी। इसके अलावा मरीजों के लिए 10 हजार बेड की सुविधा करने की भी तैयारी कर ली गई है। अभी प्रशासन के पास 2 हजार बेड की सुविधा है।

यह जानकारी शुकऱ्वार को डीसी यशपाल यादव ने हरियाणा की शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा की विधानसभा कमेटी को दी। यह कमेटी कोरोना संक्रमण और इसके फैलाव को रोकने के लिए जिले में किए गए इंतजामों की समीक्षा करने आई थी। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी को बताया कि फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 77.4 फीसदी पहुंच गया है।

इससे मृत्युदर में कमी आई है। फरीदाबाद की मृत्युदर 1.17 तक रह गई है। खास बात यह है कि करीब साढ़े 24 लाख की आबादी वाले इस जिले में 16.46 फीसदी लोगों में बगैर किसी इलाज के कोरोना आकर खत्म भी हो गया। इसका प्रमुख कारण लोगों के शरीर में एंटी बॉडी का बनना है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए गए सर्वे और टेस्टिंग से आया है।

बैठक में कमेटी की चेयरमैन विधायक सीमा त्रिखा, कमेटी के सदस्य होडल विधायक जगदीश नायर, विधायक शैली व विधायक रामकुमार कश्यप आदि मौजूद थे। जबकि अधिकारियों में डीसी यशपाल यादव, सीएमओ डॉ. रणदीप पूनिया, डॉ. रामभगत आदि मौजूद थे। कमेटी की चेयरमैन सीमा त्रिखा ने सुझाव देते हुए कहा कि प्लाज्मा से मरीजों के ठीक होने की बात सामने आने पर कुछ लोग इनसे संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने और बदले में मोटी रकम देने का प्रयास शुरू कर दिया है।

अभी तक 11 सेंटरों में कोविड 19 का टेस्ट किया जा रहा हैं

स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा कमेटी को बताया कि अभी तक हम 11 सेंटरों में कोविड 19 का टेस्ट कर रहे हैं। इनमें प्रतापगढ़, पाली, सारन, एसजीएम नगर, ईएसआई डिस्पेंसरी नंबर एक, सेक्टर 27 बी, पल्ला, भीम बस्ती, खेड़ी, तिगांव और बीके अस्पताल में टेस्ट हो रहे हैं। इनके अलावा 34 सेंटर उन स्थानों पर खोले जाएंगे, जो अधिक संवेदनशील हैं। जल्द ही यहां टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इनके अलावा चार मोबाइल टीमें भी काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया अभी तक रैपिड एंटीजेंट टेस्ट से 27000 मरीजों की जांच की जा चुकी है। डीसी यशपाल यादव ने कमेटी को बताया कि जिला प्रशासन ने 10 हजार बेड तैयार करने की तैयारी कर ली है। इस समय 2 हजार बेड की सुविधा है। जिसमें से अभी तक केवल 700 बेड के करीब ही प्रयोग में लाए जा सके हैं।

मरीजों के लिए 4830 बेडों की हो चुकी है व्यवस्था: स्वास्थ्य विभाग ने बताया मरीजों को तीन श्रेणी में बांटकर उनका इलाज किया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण न के बराबर हैं। उन्हे कोविड सेंटर में रखा जा रहा है। लेकिन जिनमें लक्षण हैं, बुखार है अथवा सांस लेने में दिक्कत है, उन्हें जरूरत के हिसाब से अस्पताल और होम आइसोलन में रखा जाता है। ऐसे मरीज जिनकी हालत ज्यादा सीरियस है उन्हें सीधे अस्पताल में भर्ती किया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया जिले में कुल 22 कोविड सेंटर हैं। इनमें खेड़ीकलां में 25, कौरानी में 10, पाली में 40, सुधा रस्तोगी कॉलेज में 65, लिंग्याज में 300, चंदावली गवर्नमेंट कॉलेज में 65, तिगांव में 15 और मानव रचना यूनिवर्सिटी में 150 बेड हैं। इसके अलावा आधा दर्जन अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेड रिजर्व हैं। इनमें ईएसआई में 540, सर्वोदय में 75, अलफला में 75, पार्क अस्पताल में 25 और सुधा रस्तोगी में 50 बेड रिजर्व हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फरीदाबाद. सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में बैठक करती हरियाणा विधानसभा कमेटी।