कोरोना के 24 घंटे में 126 नए केस आए। जबकि 162 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए। जिले में अभी तक 20524 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 19396 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए। उपसिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 206757 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए।
इनमें से 185891 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 342 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक 20524 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 282 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 619 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट है।
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 19396 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 227 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 46 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं। इसी के साथ 8 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को रिकवरी रेट 94.5 फीसदी रहा। अभी तक 121050 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है।
इनमें से 78469 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। जबकि शेष 42581 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 121277 होम आइसोलेशन पर हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। क्योंकि अभी कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग ही है।
उन्होंने कहा कि किसी को अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्प लाइन नंबर 0129-2415623 या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर दें। उन्होंने दुकानदारों व लोगों से आह्वान किया कि घर से मास्क पहनकर निकलें और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से धोएं व सेनिटाइज करें।