गुड़गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है। गुरुवार को गुड़गांव में जहां 288 नए केस मिले, वहीं 187 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले छह दिन से लगातार मौतें हो रही थी, वहीं गुरुवार को किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई। लेकिन एक्टिव केस में लगातार इजाफा हो रहा है।
जिला में गुरुवार को मिले 288 नए केस में से 247 काेरोना पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र में मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के तीन ब्लॉक में 41 केस सामने आए हैं। गुरुवार को कुल 3034 लोगों के सेम्पल लिए गए जिनमें से 917 एंटीजन टेस्ट किए गए और 2117 आरटीपीसीआर के लिए सेम्पल भेजे गए।