कोरोना के नए मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2914 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, 1751 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 लाख 85 हजार 220 मरीज संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 61 हजार 865 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। दिल्ली में अब तक 4513 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में एक्टिव केस 18 हजार 842 है। इनमें से 9822 होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,219 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 8488 लोगों की आरटी-पीसीआर और 27731 लोगों की रैपिड एंटिजन टेस्ट से जांच की गई। अब तक दिल्ली में 17 लाख 5 हजार 571 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
सेंट्रल दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालयों, संसद में कैंप लगाकर टेस्ट शुरु होंगे
राजधानी में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसका उद्देश्य बिना लक्षण के कोरोना मरीजों की पहचान कर उनको आईसोलेट करना है। दिल्ली सरकार ने 207 डिस्पेंसरी, नॉन कोविड समेत सभी 38 अस्पताल, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, पटियाल हाउस कोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही सेंट्रल दिल्ली के केन्द्रीय कार्यालयों, संसद में कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि बिना लक्षण के मरीजों की पहचान कर उनको आईसोलेट कर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। बता दें उपराज्यपाल अनिल बैजल में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपाय की समीक्षा बैठक में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए टेस्टिंग की प्रक्रिया को री-डिजाइन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना के नए मामले बढ़ने पर प्रतिदिन 20 हजार से टेस्ट की संख्या 40 हजार करने का ऐलान किया था। इस पर अब कार्रवाई तेजी से शुरू हो गई है। दिल्ली की कंस्ट्रक्शन साइट पर भी मोबाइल वैन से कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी प्रतिदिन 36 हजार टेस्ट हो रहे है, जिसकी संख्या दो से तीन दिन में 40 हजार पहुंच जायेगी।
मोहल्ला क्लीनिक में भी जांच की सुविधा जल्द
दिल्ली सरकार लोगों को घर के पास आसान और सरल तरीके से जांच की सुविधा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक में कोविड जांच शुरू करने की कार्रवाई कर दी है। मोहल्ला क्लीनिक में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए फाइल वरिष्ठ कार्यालय को अनुमति के लिए भेजी गई है। इस पर निर्णय होने के बाद स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि कुछ जगह मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट शुरू भी कर दिए गए। इस संबंध में 1 सितंबर को सभी मोहल्ला क्लीनिक को टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया था।
जांच का दायरा बाजारों पर फोकस
वहीं, सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए जांच का दायरा बाजारों पर भी बनाया है। सरकार का मानना है कि साप्ताहिक बाजारों और मार्केट में दुकान संचालक, कर्मचारी समेत अन्य से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। सरकार की रणनीति संक्रमित लोगों की पहचान कर उनको आईसोलेट करना है। इसके लिए सरकार ने बाजारों में भी टेस्टिंग शुरू कर दी है।