कोरोना ने फीका कर दिया रक्षाबंधन का त्यौहार, कम संख्या में घरों से निकलीं बहनें

कोरोना महामारी ने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार फीका कर दिया। रही सही कसर हरियाणा रोडवेज ने पूरी कर दी। कोरोना संक्रमण और रोडवेज में फ्री की सुविधा बंद होने से कम संख्या में बहनें घरों से बाहर निकलीं। इस बार महिलाओं को रोडवेज में किराया देकर सफर करना पड़ा। क्योंकि हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार फ्री सेवा पर रोक लगा दी थी ताकि भीड़ कम होने पाए।

कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिन भाइयों के एक से अधिक बहनें हैं उनमें से एक ही भाई के घर पहुंचकर अन्य की राखी कलाई में बांधकर त्यौहार मनाया। हर साल रक्षाबंधन के त्यौहार पर पूरे शहर में दिनभर गहमा गहमी रहती थी।

निजी साधनों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ रोडवेज से सफर कर अपने भाइयों के घर पहुंची थीं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले रोडवेज बसों में भीड़ होने लगती थी। अगले दिन शाम तक यही हालात बने रहते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रोडवेज बसों में भीड़ सामान्य थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today