इक्वाडोर की 16 साल की हाई स्कूल छात्रा डेनिसी तोआला इन दिनों चर्चा में हैं। इसकीवजह है तोआला द्वारा शुरू किया गया अस्थायी स्कूल।
इसमें करीब 40 बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं। दुनिया के बाकी देशों की तरह लॉकडाउन के कारण इक्वाडोर के स्कूल भी बंद हो गए थे।
बाद में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुईपर गुआक्विल के गरीबी इलाकों में रहने वाले सैकड़ों बच्चों के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा नहीं है।
ये सभी बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे थे। इस समस्या के बारे में पता चलते ही तोआला ने बच्चों की मदद का फैसला किया।
तोआला ने घर के पास ही पेड़ के नीचे अस्थायी स्कूल शुरू कर दिया। बच्चों को दिया गया होमवर्क डेनिसी स्कूल की साइट्स पर देख लेती है। इसके बाद क्लास में बच्चों को वही पढ़ाती है।
पूरा खर्च डेनिसी ही उठाती है। गुआक्विल सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है, ऐसे में डेनिसी की पहल की तारीफ हो रही है।
देश में 73 हजार कोरोना मरीज हैं, इनमें 24 हजार तो गुआक्विल में ही हैं।