कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार के पार, आज संक्रमण से 7 की जान गई; 4891 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है। बढ़ते मरीजों के बीच पॉजिटिव व डबलिंग रेट में लगातार सुधार हो रहा है जबकि मृत्युदर में गिरावट आ रही है। प्रदेश में लगातार मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट रहे हैं, जिससे रिकवरी रेट 75 फीसद के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले आए हैं तो 490 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 7 मरीजों ने दम तोड़ा। यही नहीं 73 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 62 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि फरीदाबाद में मृतकों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।

17 जिलों में 648 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 20582 पर पहुंच गया है। इसमें से 15394 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, अब 4891 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 170, सोनीपत में 110, फरीदाबाद में 90, रेवाड़ी में 56, अंबाला में 42, हिसार में 31, झज्जर में 28, पानीपत में 21, नारनौल में 18, रेवाड़ी में 14, करनाल व नूंह में 12-12, कुरुक्षेत्र में 9, सिरसा में 6, पंचकूला में 5 तथा फतेहाबाद में 4 संक्रमित मिले।

जबकि फरीदाबाद में 126, गुड़गांव में 101, रेवाड़ी में 87, झज्जर में 42, सोनीपत में 32, अंबाला में 20, हिसार व नूंह में 19-19, भिवानी में 15, नारनौल में 10, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 6-6, पानीपत में 4 तथा पंचकूला में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं फरीदाबाद में 3, सोनीपत में 2, गुरुग्राम व नूंह में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 3,63,428 पर पहुंच गया है, जिसमें 3,36,790 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6056 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.76 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.76 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 20 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 14336 पर पहुंच गया है। कोरोना से 297 मौतों से मृत्युदर 1.44 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 297 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 297 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 218 पुरूष और 79 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 104, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 22, रोहतक में 13, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी में 5, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


करनाल में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लेते हुए डॉक्टरों की टीम।