कोरोना महामारी के बावजूद एनसीआर, मुंबई और बंगलुरू में प्राइम लोकेशन पर किराये में तेजी; अगले 12 महीनों में औसत किराए में वृद्धि की संभावना

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने अपनी लेटेस्ट एशिया पेसिफिक वेयरहाउस रिव्यू रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 के अंत तक वेयरहाउस सेगमेंट में 3% से 5% के बीच औसत किराए की वृद्धि की संभावना है। बता दें कि यह रिपोर्ट एशिया पैसिफिक क्षेत्र के 17 प्रमुख शहरों में प्राइम वेयरहाउस रेंटल परफॉर्मेंस को ट्रैक करती है।

किराये में तेजी की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 की पहली छमाही में 17 में से 12 शहरों में प्राइम वेयरहाउस किराया अगले 12 महीनों में बढ़ सकते हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, बेंगलुरु, ताइपे और शंघाई शामिल हैं। मुंबई, एनसीआर और बेंगलुरु में वेयरहाउस क्षेत्र, जो भारत में सभी वेयरहाउस स्टॉक का लगभग दो-तिहाई है, इन्होंने 2020 के पहले छह महीनों में स्थिर किराये की वृद्धि दर्ज की।

स्टोरेज स्पेस की मांग बढ़ी है

रिपोर्ट पर बात करते हुए नाइट फ्रैंक इंडिया के नेशनल डायरेक्टर इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स बल बीरसिंह खालसा ने कहा कि महामारी की वजह से देश के पूरे उद्योगों में सप्लाई चेन में ब्रेक लग गया है जिसके परिणामस्वरूप रोजमर्रा की जरूरतों, इलेक्ट्रॉनिक्स और एफएमसीजी सेक्टर्स से स्टोरेज स्पेस की मांग बढ़ गई है। मांग-आपूर्ति गतिशीलता में संतुलन किराये की वृद्धि में बढ़ोतरी के निर्वाह का समर्थन करने की उम्मीद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prime Warehouse Rents In NCR, Mumbai, Bengaluru To Remain Strong: Knight Frank