कोरोना रोकने को जिले में बनाए 100 कंटेनमेंट जोन, डीसी बोले- लॉकडाउन का पालन न करने पर कार्रवाई

गुरुवार को डीसी अमित खत्री ने कंटेनमेंट जोन को लेकर नए आदेश जारी किए। जिनमें गुड़गांव जिला में 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नए आदेशों के अनुसार गुड़गांव ब्लॉक में 89, पटौदी में 4 तथा सोहना में 7 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है। वहीं जब डीसी अमित खत्री से पूछा गया कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और सील किए गए क्षेत्रों में खुलेआम कानून तोड़ते हैं तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गुड़गांव ब्लॉक में ओम नगर गली नंबर 4, 5, 6 व 7, गंगा विहार, आदर्श नगर सेक्टर 12, डुंडाहेड़ा, सामुदायिक केंद्र, अग्रवाल स्वीट वाली गली (सैक्टर 21 से आती हुई) , सेक्टर-52 स्थित आरडीसी सोसायटी ब्लॅाक बी और सी, शीतला कॉलोनी ब्लॉक की गली नंबर 3, अशोक विहार फेज 3 की गलर नंबर 5, गली नंबर बी 6 तथा बी 11, सूरत नगर फेस 2 की गली नंबर 21बी, 24 तथा 25, सब्जी मण्डी एरिया खांडसा रोड़ को कंटेनमेंट में शामिल किया गया है। शक्ति नगर गली नंबर 2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर 3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1,2 आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन गली नंबर 3, रत्न बिहार, महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर 5 व 6, स्वरूप नगर, कृष्णा नगर गली नंबर 2 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इसके अलावा कृष्णा नंबर गली नंबर 2, बसई एन्कलेव पार्ट 1, बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी, रमा गार्डन, चुन्नी लाल हाउस वाली गली ब्लॉक ए, महालवाड़ा ( राजेंद्रा पार्क) भवानी एन्कलेव गली नंबर 2, 4, 8, हरि नगर में गली 1 से 6 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। राजीव नगर गली नंबर 3 स्थित नए शिव मंदिर राजीव नंबर गली नंबर 3, ईस्ट राजीव नगर गली नंबर 1, 3, 5, 6, 8, पुलिस मैस के सामने पीर वाली गली, राजकीय विद्यालय के पीछे, सैक्टर 22ए के पीछे तथा यशबीर यादव के मकान के पास वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

सोहना ब्लॉक में पहली बार सात कंटेनमेंट जोन

सोहना ब्लॉक में नया गांव के मोहन नगर व गली नंबर 6 एन ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इसके अलावा, सोहना ब्लॉक में नया गांव की गली नंबर 6 एन ब्लॉक मोहन नगर, सोहना के वार्ड नंबर 16 में गली नंबर 14, सुशील शर्मा आंगनवाड़ी सैंटर के समीप वार्ड 14, ठाकुरवाड़ा, गुज्जर घाटी, शिवकुण्ड एरिया, बनियावाड़ा, लोहियावाड़ा, मंगल कॉलोनी, राजोरिया कॉलोनी, बैंड कॉलोनी, पोलिवाड़ा, कायस्तवाड़ा, तिलपत कॉलोनी, नई अनाज मण्डी, बड़ा मोहल्ला तथा पठानवाड़ा को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है।

गुरुवार को 142 केस

गुरुवार को गुड़गांव में 24 घंटे के दौरान 142 पॉजिटिव केस मिले, जिससे कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 7350 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी पेशेंट की कोरोना से मौत नहीं हुई। अबतक गुड़गांव में 110 पेशेंट की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा गुड़गांव में पिछले चार महीने में 71967 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से जुलाई महीने के 16 दिन में ही 39226 सेम्पल लिए गए हैं। जिससे रोजाना औसतन 2451 सेम्पल लिए जा रहे हैं। जिला में गुरुवार को 2613 सेम्पल लिए गए, जिनमें से 2006 आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। वहीं गुड़गांव में गुरुवार को 120 पेशेंट रिकवर होकर अपने घर लौट गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुड़गांव. शिविर में कोरोना जांच करते स्वास्थ्य कर्मी।