कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी वार रूम

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने वार रूम बनाने का फैसला लिया है। इस वार रूम में जरिए दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी और वर्तमान स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के उपाय सुझाए जाएंगे। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कोविड-19 वार रूम दिल्ली सचिवालय में स्थापित किया जा रहा है जिसका कामकाज करीब 25 विशेषज्ञ संभालेंगे। अगले कुछ दिनों में इसके शुरू हो जाने की उम्मीद है।

योजना के मुताबिक यह नया रणनीतिक केंद्र वायरस के लिए जांच, बिस्तरों की संख्या, मेडिकल उपकरण, एंबुलेंस और कंटनेमेंट जोन जैसे सभी पहलुओं पर काम करेगा। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने के संबंध में यह शहर की स्थिति का खाका भी पेश करेगा। मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को इस वार रूम को स्थापित करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के अनुसार कोविड-19 वार रूम उन क्षेत्रों की खामियांे भी सामने लाएगा जहां प्रशासन और ठोस व्यवस्था के लिए कदम उठा सकता है। अधिकारी ने कहा कि सरकार में उच्च अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक आईएएस अधिकारी इस वार रूम की कमान संभालेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today