कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की दुआ

अमिताभ बच्चन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 77 साल के बिग बी ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी। इसके बाद उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, “हम सभी प्रार्थना करते हैं कि आप तेजी से स्वस्थ हों। गेट वेल सून अमिताभ बच्चन जी।”

एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी।

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने लिखा- गेट वेल सून अमितजी।

सोनम कपूर ने अमिताभ के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा- गेट वेल सून अमित अंकल। मेरा प्यार और प्रार्थना।

एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने अमिताभ की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना की।.

साउथ इंडियन स्टार्स भी कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ

अमिताभ बच्चन के लिए दुआओं का सिलसिला साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी जारी है। मोहन लाल, महेश बाबू, ममूटी और धनुष समेत कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर बिग बी के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की और उनके लिए प्रार्थना की। साउथ इंडियन सेलेब्स के ट्वीट:-

सीमा पर से भी दुआ

अमिताभ के लिए दुआ सीमा पार यानी पाकिस्तान से भी की जा रही है। पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बिग बी की सलामती की दुआ करते हुए लिखा है- गेट वेल सून अमित जी। सीमा पार आपके सभी फैन्स की ओर से स्पीडी रिकवरी की दुआ है।

यह भी पढ़ें

1.पिछले अक्टूबर लिवर ट्रीटमेंट के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ बच्चन, खबरों को बताया गया था अफवाह

3.हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Amitabh Bachchan tested Positive For COVID-19, Fans And Colleagues Are Praying For Fast Recovery