पूर्वी लद्दाख में चार महीनों से जारी टकराव को लेकर सोमवार को भारत-चीन के बीच काेर कमांडरों ने बैठक की। इसमें भारत से 14वीं काेर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन शामिल रहे। वहीं, चीन की तरफ से दक्षिण जिन जियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन आए। सूत्रों ने बताया कि बैठक एलएसी पर चीन की सीमा वाले मोल्डो में हुई।
खास बात यह है कि पहली बार विदेश मंत्रालय के ईस्ट एशिया मामलों के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि कमांडर स्तर पर छठवें दौर की इस बैठक में बातचीत का केंद्र उन पांच बिंदुओं के अमल पर रहा, जिन पर दोनों देशों ने रूस के मॉस्को में हुई बैठक में सहमति दी थी।