कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कॉन्सर्ट खत्म किया। शो के बीच, क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। उन्हें देखकर क्रिस मार्टिन ने गाना भी गाया। क्रिस ने कहा- जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर, तुम्हें इंग्लैंड के विकेट लेते देखकर हमें मजा नहीं आया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को हुआ शो क्रिस मार्टिन के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के हिस्से का फाइनल कॉन्सर्ट था। कार्यक्रम में बुमराह के अलावा पार्थिव पटेल, प्रफुल्ल दवे, इशानी दवे, जिग्नेश मेवाणी भी शामिल हुए। अहमदाबाद कॉन्सर्ट के बाद सबसे कम रिस्ट बैंड वापस हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले लोगों को इन्फ्रारेड-ऑपरेटेड रिस्टबैंड दिए जाते हैं। शो खत्म होने के बाद इन्हें वापस करना होता है। कोल्डप्ले की टीम मैनेजमेंट के मुताबिक अहमदाबाद में रिस्टबैंड रिटर्न सबसे कम रहा। टोक्यो शो में 97 प्रतिशत, अबू धाबी में 79 प्रतिशत, मुंबई में 76 प्रतिशत और अहमदाबाद में न्यूनतम 72 प्रतिशत ने रिस्टबैंड टीम को वापस मिले। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड ने फिर से भारत में वापसी की है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। मुंबई में हुए कोल्डप्ले के तीन शो कोल्डप्ले ने सितंबर में 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी जगह पर तीसरा शो करने का भी ऐलान किया था। अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को 2 दिन दो शो हुए, इसमें करीब 2 लाख लोग पहुंचे। कोल्डप्ले विवादों में भी रहा है 2012 में ‘प्रिंसेस ऑफ चाइना’ गाने पर चीनी और जापानी संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। 2016 में कोल्डप्ले पर ‘हिमन फॉर द वीकेंड’ गाने में भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा था। ‘विवा ला विदा’ गाने पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगा था और जंग के दौरान भी इजरायल में एक कार्यक्रम करने के चलते भी यह बैंड विवादों में रहा था। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।