कोहरे के कारण दिल्ली में 400 फ्लाइट्स में देरी हुई:जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग-सोनमर्ग में 2 फीट बर्फबारी; राजस्थान के 12 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

उत्तर भारत में तेज ठंड जारी है। साथ ही तेज कोहरा भी छा रहा है। सोमवार को दिल्ली में घने कोहरा छाया रहा। कम विजिबिलिटी के कारण 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। हालांकि एक भी फ्लाइट डायवर्ट नहीं की गई। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) हर रोज 1300 फ्लाइट्स हैंडल करता है। विमान कंपनी स्पाइसजेट के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली, श्रीनगर, वाराणसी अमृतसर और जम्मू एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में देरी रह सकती है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार को करीब 2 फीट भारी बर्फबारी हुई। लेकिन कश्मीर घाटी में सोमवार दोपहर बाद से बर्फबारी नहीं हुई। मुगल रोड, श्रीनगर-लेह रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड और गुरेज हाईवे बंद रहा। खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट कैंसिल रहीं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना नहीं है। कश्मीर में सोमवार को -0.5ºC, गुलमर्ग में -4.5ºC, पहलगाम में -1.4ºC रहा। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश दोनों जारी है। पंजाब-हरियाणा में तेज ठंड और कोहरे का असर है। मध्य प्रदेश में 2-3 तीन बाद ठंड बढ़ेगी। राजस्थान के 12 जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई है। हालांकि सभी जगह तारीखें अलग-अलग हैं। बर्फबारी से जुड़ी तस्वीरें… 8 जनवरी: उत्तर भारत में कोहरा, साउथ में बारिश