कोहली बोले- IPL ने मेरा टी-20 गेम निखारा:पहले सीजन में डरा हुआ था, द्रविड़-कुंबले जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सपने जैसा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने जियो हॉटस्टार पर ’18 कॉलिंग 18′ शो में अपने क्रिकेट करियर के संघर्षों और उतार-चढ़ाव के बारे में बात की है। इसमें उन्होंने अपने अनुभव को भी साझा किया है। IPL डेब्यू पर डरा हुआ था
कोहली ने IPL के अपने डेब्यू सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने पहली बार IPL में खेला, तो मैं पूरी तरह से डरा हुआ था। मैं जहीर खान और युवराज सिंह के अलावा इससे पहले किसी से नहीं मिला था। मैं उन दोनों को नॉर्थ जोन के दिनों से जानता था। मेरे जैसे न्यू कमर के लिए अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना किसी सपने से कम नहीं था। लेकिन उस एक्साइटमेंट के साथ दबाव भी था। मुझे पता था कि मेरा खेल अभी उस लेवल का नहीं है, और मुझे खुद को साबित करना था। दबाव की वजह से ही मेरा पहला सीजन अच्छा नहीं गया। लेकिन, वह अनुभव शानदार था।’ शुरुआत में टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका नहीं मिला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने शुरुआती सालों को याद करते हुए कोहली ने कहा, ‘RCB के साथ अपने पहले तीन सालों में मुझे टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। मुझे आमतौर पर निचले ऑर्डर में भेजा जाता था। इसलिए मैं IPL में शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन, 2009 का सीजन मेरे लिए थोड़ा बेहतर रहा। उस साल पिचें मेरे खेल के अनुकूल थीं, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, और मैं अपने शॉट्स ज्यादा आजादी से खेल सकता था। यह मेरे करियर का एक दिलचस्प दौर था। 2010 के बाद से मैंने अच्छा परफॉर्म करना शुरू कर दिया और 2011 तक मैं रेगुलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगा।’ IPL ने मेरे टी-20 गेम को निखारा
कोहली ने आगे कहा, ‘IPL आपको बहुत ही अलग तरीके से चुनौती देता है। यह एक छोटी बाइलैटरल सीरीज की तरह नहीं है, यह कई हफ्ते तक चलता है, और पॉइंट्स टेबल में आपकी स्थिति बदलती रहती है। पॉइंट्स टेबल में लगातार बदलते पोजीशन से अलग-अलग तरह का दबाव आता है। जब आप टॉप पर होते हैं, तो उस बढ़त को बनाए रखने का दबाव होता है। अगर आप निचले पायदान पर हैं, तो आपको वापसी करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा की आवश्यकता होती है। और यदि आप बीच में कहीं हैं, जहां आपको 5 में से 3 मैच जीतने की जरूरत है, तो एक भी हार अचानक बहुत दबाव डाल सकती है। इस टूर्नामेंट का यही नेचर आपको मानसिक और प्रतिस्पर्धी रूप से आगे बढ़ने में मदद करता हैं। IPL ने मुझे अपने टी-20 गेम को लगातार सुधारने और डेवलप करने के लिए मोटीवेट किया है।’ कोहली के नाम सबसे ज्यादा IPL रन
कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 256 मैचों में 8168 रन हैं। वे साल 2008 में लीग की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं। उनके नाम 8 IPL शतक हैं। इसके अलावा उन्होंने 57 अर्धशतक जड़े हैं।