कोहली से टूटा कोरोना नियम, टी-20 में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने; रबाडा ने आईपीएल में तीसरी बार 4 विकेट लिए

आईपीएल का 13वां सीजन कोरोनावायरस के बीच यूएई में बिना दर्शकों के खेला जा रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए बायो-सिक्योर माहौल बनाया गया। वहीं, आईसीसी भी बॉल पर लार नहीं लगाने जैसे कई प्रतिबंध पहले ही लगा चुका है। लेकिन, खिलाड़ियों की फितरत उनसे गलती करवा ही देती है। इसी का शिकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली भी हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कोहली फील्डिंग के बाद बॉल पर लार लगाने ही वाले थे कि उन्हें तुरंत नियम याद आ गया और वे रुक गए। हालांकि, तब तक वे बॉल पर हाथ फेर चुके थे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बॉल पर लार लगा चुके हैं।

कोहली ने मैच में 43 रन की पारी खेली,लेकिन बेंगलुरु को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच 59 रन से जीत लिया।
कोहली के ओवरऑल टी-20 में 9 हजार रन पूरे हुए। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय हैं।
दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में उन्होंने तीसरी बार 4 विकेट लिए हैं।
रबाडा ने पारी के पहले ही ओवर में अपनी बॉल पर एरॉन फिंच का कैच छोड़ दिया था।
मार्कस स्टोइनिस ने बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिक्कल का बांउड्री पर शानदार कैच लिया।
शिखर धवन ने बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स का कैच लेकर उन्हें 9 रन पर जल्दी पवेलियन भेजा।
शिवम दुबे को कगिसो रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 12 बॉल पर 11 रन की पारी खेली।
मोहम्मद सिराज भी एनरिच नोर्तजे की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए।
दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 26 बॉल पर सबसे ज्यादा 53 रन की नाबाद पारी खेली।
स्पिनर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। अक्षर ने एरॉन फिंच और मोइन अली को आउट किया।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच मोहम्मद कैफ टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल और उनकी पत्नी अनुश्री टीम को चीयर करते हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आईपीएल में दूसरी बार कोरोना नियम विराट कोहली ने तोड़ा। बेंगलुरु के कप्तान ने फील्डिंग के दौरान बॉल पर लार लगाई।