शनिवार रात को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद रविवार को सेना के DGMO यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस समय उनके साथ वाइस एडमिरल AN प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती भी मौजूद रहे। भारत में लेफ्टिनेंट जनरल बनते हैं DGMO डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी DGMO एक सीनियर आर्मी अधिकारी को बनाया जाता है जो मिलिट्री प्लानिंग और और बॉर्डर ऑपरेशन्स का काम करता है। भारत में आमतौर पर ये पद लेफ्टिनेंट जनरल को दिया जाता है जो इस वक्त राजीव घई हैं। वहीं मेजर जनरल काशिफ अबदुल्ला पाकिस्तान के DGMO हैं। DGMO का काम होता है कि वो दूसरे देशों के DGMO के साथ सीधे कॉन्टैक्ट में रहे ताकी कभी दो देशों के बीच होने वाले संघर्ष को मैनेज और खत्म किया जा सके। जब दो देशों के बीच किसी तरह का तनाव होता है तो DGMO को सबसे पहले कॉन्टैक्ट किया जाता है। बात भारत और पाकिस्तान की करें तो दोनों देशों के DGMO पहले से ही हॉटलाइन के जरिए एक-दूसरे से बातचीत करते रहे हैं। सीधे बातचीत करने से किसी तरह की गलतफहमी की गुंजाइश नहीं रहती। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… दो महीने में रिटायर होने थे सूबेदार मेजर पवन कुमार: मजदूर माता-पिता की इकलौती संतान थे सिपाही मुरली; भारत-पाक संघर्ष के शहीदों को जानें भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। इस जंग में सीमा के इलाकों में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार, ADD कमिश्नर राज कुमार थापा, सिपाही मुरली नाइक, लांस नायक दिनेश शर्मा, BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और राइफलमैन सुनील कुमार समेत कई सिपाही शहीद हो गए। पूरी खबर पढ़ें…