सलमान खान की फिल्में जब भी ईद पर रिलीज होती हैं, तो एक अलग ही बज बन जाता है। इस बार उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी अच्छा खासा शोर है। फिल्म का टीजर आने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिले थे। लेकिन जब ट्रेलर आया तो फैंस को निराशा मिली। फिल्म के ट्रेलर को लेकर उम्मीदें थीं, लेकिन यह ट्रेलर उम्मीदों पर खरी नहीं उत्तरी। इसमें एक्शन और डायलॉग्स की कमी महसूस हुई। कई लोगों ने कहा कि फिल्म का एक्शन सलमान की पिछली फिल्मों ‘टाइगर’ और ‘किक’ जैसा ही है, जो नया कुछ नहीं पेश करता। इसके अलावा, ट्रेलर में कोई दमदार पंच लाइन और खास मोड़ नहीं था, इस वजह से फिल्म की सफलता पर सवाल उठने लगे। ट्रेलर ने फैंस को निराश किया, लेकिन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म सफल हो सकती है। इस फिल्म को ‘गजनी’ के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट की हैं और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी फिल्म में नजर आएंगी, जो फिल्म को खास बना सकते हैं। इन सभी वजहों से फिल्म की सफलता की उम्मीद जताई जा रही है। ‘वांटेड’ से लेकर ‘किसी का भाई किसी की जान’ तक, सलमान की ईद रिलीज ने उनके करियर को किस तरह नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया? और क्या ‘सिकंदर’ इस सिलसिले में एक और ब्लॉकबस्टर साबित होगी? आइए, जानते हैं इस सफर की पूरी कहानी। ‘वांटेड’ से पहले और बाद का सलमान: एक सुपरस्टार का नया जन्म 2000 के दशक की शुरुआत में सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही थीं। 2008 में रिलीज हुई ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘युवराज’ और ‘हीरोज’ जैसी फिल्में फ्लॉप हो गईं। सलमान को एक बड़ी हिट की सख्त जरूरत थी और तभी आई ‘वांटेड’ (2009) जिसने उनके करियर की दिशा बदल दी। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ₹93 करोड़ की कमाई की और सलमान को एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। ‘वांटेड’ के बाद सलमान का करियर पूरी तरह बदल गया। उन्होंने ईद को अपने लिए ‘लकी चार्म’ बना लिया और हर साल इस मौके पर एक बड़ी फिल्म रिलीज करने लगे। सलमान की ईद रिलीज: बॉक्स ऑफिस पर हिट या मिस? सलमान खान ने 2009 से लगातार ईद पर फिल्में रिलीज की हैं। कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं, तो कुछ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। यहां देखिए एक नजर उनके ईद बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर: हिट या फ्लॉप: फिल्म की सफलता के कई पहलू वैसे फिल्मों का हिट या फ्लॉप सिर्फ बजट और कलेक्शन से तय नहीं होता। ‘किसी का भाई किसी की जान’ (बजट: ₹132 करोड़, कलेक्शन: ₹182 करोड़) को एवरेज इसलिए माना गया क्योंकि थिएट्रिकल रिटर्न उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ को ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिलीं और इसे फ्लॉप माना गया। फिल्म को कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन के कमजोर होने की वजह से आलोचना मिली। हालांकि, ओटीटी पर इसके रिलीज के दिन यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। इसने ₹100 करोड़ के बजट के मुकाबले ₹211.14 करोड़ की कमाई की और इसे ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले । किसी फिल्म को हिट कहने के लिए उसका कलेक्शन आमतौर पर बजट से कम से कम 2 गुना होना चाहिए, ताकि डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर को अच्छा मुनाफा मिले। ‘दैनिक भास्कर’ ने सीनियर मूवी ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े से बातचीत की, जहां उन्होंने सलमान खान की ईद रिलीज और ‘सिकंदर’ की संभावनाओं पर अपनी राय साझा की। सलमान और ईद: एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन- मूवी ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े सलमान खान और ईद अब एक-दूसरे के पूरक बन चुके हैं। जब उनका नाम आता है, तो फैंस को ईद रिलीज की उम्मीद होती है। इस बार भी ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का टीजर और गाने सही दिशा में हैं और ईद की रिलीज का फायदा इसे मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहेगा असर? पहले दिन सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ होगी। मेरा मानना है कि ‘सिकंदर’ पहले दिन 35-40 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्म भी 150 करोड़ से कम नहीं कमाती। अगर ‘सिकंदर’ ठीक-ठाक भी चली, तो भी यह फिल्म 300 करोड़ के पार जा सकती है। मुरुगदास का डायरेक्शन और बड़ी ओपनिंग का मौका ‘सिकंदर’ में वही सारे ट्रेडिशनल एलिमेंट्स हैं, जो सलमान की फिल्मों को हिट बनाते हैं। हालांकि, डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास इस फिल्म में अपनी खास स्टाइल ला सकते हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है, तो ‘सिकंदर’ भी जबरदस्त हो सकती है। सही टाइमिंग का मिलेगा फायदा? 2025 में अब तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आई है। ‘पुष्पा 2’ जनवरी में आई थी, ‘छावा’ फरवरी में। अब मार्च खत्म हो रहा है और दर्शकों को एक बड़े मनोरंजन की तलाश है। ईद पर सलमान की फिल्में देखने का अलग ही क्रेज होता है। मुझे उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला खत्म कर सकती है। फिल्म का कंटेंट और रिलीज टाइमिंग दोनों इसके पक्ष में हैं। एडवांस बुकिंग का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है- मनोज देसाई, गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर थियेटर के मालिक गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर थियेटर के मालिक मनोज देसाई ‘सिकंदर’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि इस बार एडवांस बुकिंग शानदार जा रही है और लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मनोज देसाई ने कहा, ‘इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मैंने गएटी और गैलेक्सी दोनों थिएटर्स बुक किए हैं, जिनकी कैपेसिटी 1000-1000 सीटों की है। वहीं, मराठा मंदिर में 1160 सीटें हैं। तीनों थिएटर्स में एडवांस बुकिंग का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब तक 90% सीटें पहले ही भर चुकी हैं। लोग भाग-भागकर टिकट बुक करा रहे हैं, जिससे साफ है कि यह फिल्म दमदार ओपनिंग देने वाली है। वैसे भी 30 और 31 तारीख को छुट्टी है, तो इसका भी फायदा मिलेगा। जिस तरह का माहौल है, उसे देखकर यही लग रहा है कि हर शो हाउसफुल जाने वाला है। दर्शकों में जो जोश और एक्साइटमेंट दिख रहा है, उससे मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन करेगी।‘ क्या ए. आर. मुरुगदास सलमान के लिए ‘लकी चार्म’ साबित होंगे? ए. आर. मुरुगदास मुख्य रूप से तमिल सिनेमा के बड़े निर्देशक माने जाते हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘ठुप्पाकी’, ‘कथ्थी’ और ‘सरकार’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘गजनी’ (2008) से डेब्यू किया, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘हॉलीडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ (2014) बनाई, जो अक्षय कुमार स्टारर एक और बड़ी हिट थी। हालांकि, उनकी तीसरी हिंदी फिल्म ‘अकीरा’ (2016), जिसमें सोनाक्षी सिन्हा थीं, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब मुरुगदास सलमान खान के साथ आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज होने जा रही है। सलमान-साजिद की जोड़ी: ‘सिकंदर’ के लिए हिट की गारंटी? साजिद नाडियाडवाला ने सलमान के साथ ‘किक’ (2014) जैसी ब्लॉकबस्टर दी है और वे ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर हैं। दिलचस्प बात ये है कि जब भी साजिद और सलमान साथ आए हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा धमाका हुआ है। रश्मिका मंदाना: बैक-टू-बैक हिट्स का सिलसिला जारी रहेगा? रश्मिका मंदाना की हाल की तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं। उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2: द रूल’ और ‘छावा’ ने भी जबरदस्त कलेक्शन किया। पिछले महीने रिलीज हुई ‘छावा’ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और उनके फैंस को उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ भी हिट साबित होगी। ₹200 करोड़ के बजट में बनी ‘सिकंदर’ ‘सिकंदर’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे ए. आर. मुरुगदोस डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा 10 अप्रैल 2024 को हुई थी और इसकी शूटिंग जून 2024 में मुंबई से शुरू होकर मार्च 2025 में पूरी हुई। इसका म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर संतोष नारायणन का है। लगभग ₹200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 30 मार्च 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी। ………………….. सलमान खान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. सलमान खान बोले- भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी, उतना जिएंगे:लॉरेंस की धमकियों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी, कहा- भारी सुरक्षा से दिक्कत होती है लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। मुंबई में बुधवार रात फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में कहा कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे। पूरी खबर पढ़ें…