क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी:मेल में लिखा- तुझे जान से मार देंगे, सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी; अमरोहा में FIR

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने की शिकायत पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल में FIR दर्ज कर ली है। मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में व्यस्त हैं। वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेल रहे हैं। शमी के भाई हसीब ने बताया, राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से धमकी आई है। जिसमें 1 करोड़ रुपए न देने पर शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। शमी ने फोन कर मुझे बताया है। मेल में लिखा- तुझे जान से मार देंगे
मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी। मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दैनिक भास्कर से कहा- क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई की ओर से एक शिकायत दी गई है। इस मामले में साइबर थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस आरोपी को सर्च कर रही है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा। खबर अपडेट हो रही है…..