क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले बोले- दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया आने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों-स्टाफ को 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा

कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ को 14 दिन के क्वारैंटाइन में रहना होगा। यह बातक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकलेने मंगलवार को कही। उन्होंने बताया कि भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। यहां भारत औरऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेंगे। इसमें दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट रखा गया है।

एक क्रिकेट वेबसाइट नेहॉकलेके हवाले से बताया, ‘दो सप्ताह काक्वारैंटाइनफिलहाल जरूरी है। हम जिस पर काम कर रहे हैं, वह यह सुनिश्चित कर रहा है किक्वारैंटाइनपीरियड में भी,खिलाड़ियों को पूरी तरह से बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं मिलें,ताकि मैचों के लिए उनकी तैयारी हो सके।’

ट्रेनिंग ग्राउंड के नजदीक होगी रहने की व्यवस्था

हॉकले ने कहा कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था ट्रेनिंग ग्राउंड के नजदीक होटल में की जाएगी। क्वारैंटाइनके दौरान खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी, उनका विशेष ख्याल रखा जाएगा। ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

बीसीसीआई ने क्वारैंटाइनपीरियड से मांगी थी छूट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई)केअध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया से इस साल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़‍ियों के कम समय के लिएक्वारैंटाइनसमय की मांग की थी,जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल स्वीकार नहीं किया है।

आईपीएल खेलकर लौटे ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को भी रहना होगा क्वारैंटाइन

हॉकले ने कहा कि दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली भारतीय टीम केखिलाड़ियों के साथ ही भारत से आईपीएल खेलकर लौटे खिलाड़ियों को भी 14 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की विभिन्न टीमों में शामिल हैं।वर्ल्ड कप के टलने के बाद बीसीसीआईइस साल26सितंबर से7नवंबर के बीच आईपीएल कराने की तैयारी कर रहा है।

कोरोना के कारण टी-20वर्ल्ड कप टला

आईसीसी ने कोरोना के चलते इस साल टी-20वर्ल्ड कपको एक साल टालने का ऐलान किया है।इस साल टी-20वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में18अक्टूबर से15नवंबर तक होनाथा। हालांकि, 2021और2022में टी-20वर्ल्ड कप किस देश में होगा,इसकी जानकारी नहीं दी गई है। ओरिजिनल फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत2021में टी-20वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला था और इसके बाद2023में वनडे वर्ल्ड कप भी यहीं होना था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


भारत को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसमें दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट रखा गया है। (फाइल फोटो)