CBSE ने पूरे 103 दिन बाद सोमवार को कक्षा 12वीं के रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिए। लेकिन,अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.inऔरhttp://results.gov.in क्रैश होने के कारण बोर्ड को रिजल्ट़्स सभी स्कूलों को भेजने पड़ेहैं। ऐसा बीते कई साल में पहली बार हो रहा है कि रिजल्ट की साइट क्रैश होने के बाद फिर से ओपन नहीं हो रही। ऐसे में बोर्ड स्कूल, डिलीलॉकर और हर एक छात्र के उसके पास रजिस्टर SMS और ईमेल पर रिजल्ट भेजा जा रहा है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक को भी ट्वीट करना पड़ा
http://cbseresults.nic.inऔरhttp://results.gov.in इन दोनों साइट के क्रैश होने के कारण केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को भी ट्वीट करके फिर से नई व्यवस्था के बारे में बताना पड़ा।
Results of Class XII have been sent to all the schools across the country on the IDs provided by @cbseindia29 to the schools. Students may ask their school administration.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 13, 2020
कब और कैसे क्रैश हुई साइट
बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट्स दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट आने के घंटे भर में ही ये साइट क्रैश हो गई। इसके बाद बीच में कुछ देर चली और फिर क्रैश हो गई। शाम 7 बजे तक भी साइट पर Server Error in ‘/’ Application एरर आ रही है।


बोर्ड की ओर से स्पष्टीकरण
साइट क्रैश होने के बाद बोर्ड ने अपनी ओर से स्पष्टीकरण देते हुए किहा कि उन्हें नेशनल इंफॉर्मेटिक सेंटर (NIC) ने साइट के टेक्निकल इश्यू के बारे में बताया है। इसके दो घंटें में ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि, छात्रों की सुविधा के लिए पूरा रिजल्ट स्कूलों को भेज दिया गया है। इसके अलावा हर एक स्टूडेंट को उसके डिजीलॉकर में भी रिजल्ट भेजा गया है।

छात्रों को मोबाइल और ईमेल पर रिजल्ट
बोर्ड ने ट्वीट करके बताया है कि साइट न चलने के कारण हम सभी स्टूडेंट्स को उनके हमारे पास दर्ज मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा और ईमेल पर भी रिजल्ट भेज रहे हैं। जिन बच्चों के पास ये दोनों नहीं हैं वे अपने स्कूल से सम्पर्क करके पूरा रिजल्ट पता कर सकते हैं।
स्कूल अपने ईमेल पर देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई द्वारा की गई व्यवस्थाओं के अलावा, सभी स्कूलों को पूरे रिजल्ट भी भेजे गए हैं। इस साल प्रत्येक CBSE स्कूल के लिए बनाए गए आधिकारिक ई मेल आईडी से अपने यहां का पूरा रिजल्ट देख सकते हैं।
CBSE 12th के रिजल्ट पर ये खबरें भी पढ़ें
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें