क्वाड्रेंट फ्यूचर का IPO 2 दिन में 51.82 गुना सब्सक्राइब:रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 145.42 गुना भरा, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिन में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का IPO टोटल 51.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू सबसे ज्यादा 145.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 0.48 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 92.08 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के IPO की सब्सक्रिप्शन डीटेल नहीं दिख रही है। डीटेल मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा। दोनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 14 जनवरी को को लिस्ट होंगे। आइए दोनों कंपनियों और IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं। 1. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹ 290 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹290 करोड़ के 1,00,00,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं। मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹275-₹290 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹290 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,500 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,88,500 इन्वेस्ट करने होंगे। ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है कंपनी क्वांड्रेंट रिसर्च बेस्ड कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के लिए कवच प्रोजेक्ट के तहत नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करती है। इससे रेल यात्रियों की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ती है। कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम इरैडिएशन सेंटर के साथ स्पेशल केबल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। 2. कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट IPO के जरिए टोटल ₹1,578 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 1,077 करोड़ के 10,77,00,000 शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹501 करोड़ के 5,01,00,000 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम 1950 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹99-₹100 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹15,000 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,95,000 इन्वेस्ट करने होंगे। IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।