खुली जीप में 12 से अधिक युवक गोली चलाते हुए अस्पताल पहुंचे, अंदर घुस युवक को पीटा

झगडे के बाद खुली जीप में दर्जनभर से अधिक युवक फिल्मी अंदाज में गोली चलाते हुए जिला अस्पताल पहुंचे और अंदर इलाज करा रहे घायल युवक को फिर पीटा। इस दौरान अस्पताल के बाहर खड़े दो युवक गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शहर थाना प्रभारी नायब सिंह के अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी हितेश ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार देर रात वह अपने निजी काम से जा रहे थे।

जब उनकी गाड़ी महाराणा प्रताप धर्मशाला के पास पहुंची तो जोधपुर निवासी राहुल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर मारपीट कर वापस लौट गए। इस दौरान घायल हितेश को परिजन जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल से पट्टी कराने के बाद जब परिजन उसे वापस घर लेकर चलने लगे तभी खुली जीप में राहुल व उसके 10-15 साथी फिल्मी अंदाज में अस्पताल में फॉयरिंग करते हुए पहुंच गए। आरोप है हितेश को जान से मारने की नियत से आरोपियों ने दो गोली चलाईं, लेकिन गोली उसके पास से गुजर गईं और वह जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद आरोपियों ने उसे लाठी, डंडा व रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी हवा में गोलियां चलाते हुए अस्पताल से बाहर की तरफ फरार हो गए। इस दौरान अस्पताल के गेट पर खड़े चिरवाड़ी गांव निवासी रोहित के पेट व मनीष के पैर में गोली लगी। घायल हुए ये युवक अस्पताल के बाहर किसी का इंतजार कर रहे थे। उनका इस झगड़े से कोई मतलब नहीं था। घायल हुए दोनों युवकों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today