हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सेक्टर-12 स्थित खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी खेल मैदान चेक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए वॉश रूम बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला एवं पुरुषों के अलग-अलग वॉश रूम बनाए जाएंगे।
साथ ही कबड्डी के मैदान तक रास्ते का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य मैदानों को भी चेक कर खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायतों की पालना जरूर करें। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से खेल अभ्यास व खेलों के संबंध में गाइड लाइन जारी है। सभी कोच व खिलाड़ी इसके अनुसार ही खेल अभ्यास करें। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनिटाइज करने जैसी हिदायतों की पालना जरूर करें। इस मौके पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सभी अधिकारी व कोच मौजूद थे।