गंदे पानी और टूटी सड़कों से परेशान लोग हारमोनियम और ढोलक लेकर पहुंचे निगम दफ्तर, कव्वाली गाकर किया प्रदर्शन

शासन या प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लोग एक से एक तरीका निकालते हैं। टूटी सड़कों, ओवर फ्लो सीवरेज और गंदे पानी से परेशान फरीदाबाद के वार्ड-5 के लोग शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वे ज्ञापन तो लेकर आए ही थे लेकिन साथ में हारमोनियम, ढोलक भी लेकर पहुंचे थे। उन्हें देखने वालों को पहले तो समझ नहीं आया लेकिन जब वे नीचे बैठकर समस्याओं से जुड़ी कव्वाली गाने लगे तो लोगों को पता चला कि वे प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कव्वाली गा रहे हैं।

फरीदाबाद वार्ड-5 के लोगों ने निगम कमिश्नर को शिकायत दी है कि पिछले साढ़े तीन साल से उनके वार्ड के हालत बेहद खराब हैं। सीवर ओवरफ्लो हैं, सड़कें टूटी पड़ी है। सीवरेज साफ करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है। गली नंबर-74 के हालात इतने बुरे हैं कि पिछले 2 महीने से गली में गंदा पानी भरा हुआ है। इसके अलावा भी समस्याएं हैं।

इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरी में उन्हें ये फैसला करना पड़ा कि कव्वाली गाकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई है। वहीं अब यह देखना विशेष रहेगा कि जिला प्रशासन कितनी जल्दी इस पर कार्रवाई करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फरीदाबाद में नगर निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए वार्ड-5 के निवासी।