आज (16 फरवरी) फाल्गुन कृष्ण पक्ष का गणेश चतुर्थी व्रत है। भगवान गणेश के भक्तों के लिए चतुर्थी व्रत का महत्व काफी अधिक है। इस तिथि पर गणपति की विशेष पूजा की जाती है, व्रत के साथ ही दान-पुण्य भी किया जाता है। जानिए चतुर्थी व्रत से जुड़ी खास बातें… पूजा के लिए जरूरी चीजें – गणेश प्रतिमा, दूर्वा की 21 गांठें, शमी के पत्ते, मोदक, लड्डू या मिठाई, फूल, बिल्व पत्र, रोली, चावल, दीपक और धूप बत्ती, पान, सुपारी, नारियल और पंचामृत। पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और मिश्री मिलाकर बनाते हैं। सरल स्टेप्स में कर सकते हैं गणेश पूजा