गलवान झड़प के 20 दिन बाद चीन की सेना 2 किमी पीछे हटी, लेकिन गहराई वाले इलाकों में बख्तरबंद गाड़ियां अब भी मौजूद

गलवान की झड़प के 20दिन बाद चीन एलएसी पर 2 किलोमीटर पीछे हट गया है। 15 जून की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच हुई डिप्लोमैटिक औरआर्मी लेवल की मीटिंग्स के साथ ही पिछले 48 घंटोंमें लगातार कोशिशों के बाद यह संभव हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को अचानक हुएलद्दाख दौरे के बाद तनाव कम करने की कोशिशें तेज हो गई थीं। मोदी ने लद्दाख सीमा से बिना नाम लिए चीन को चुनौती दी थी कि उसे विस्तारवादी नीति छोड़ देनी चाहिए।

30 जून को दोनों देशों के आर्मी अफसरों के बीच मीटिंग में विवाद वाले इलाकों से सैनिक पीछे हटाने पर सहमति बनी थी।हालांकि, गलवान के गहराई वाले इलाकों में चीन कीबख्तरबंद गाड़ियां अबभी मौजूद हैं। भारतीय सेना हालात पर नजर रख रही है। भारत-चीन के बीच 15 जून को गलवान में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे गए, लेकिन उसने यह कबूला नहीं।

लद्दाख में जवानों के लिए स्पेशल टेंट का ऑर्डर दिया जाएगा
लद्दाख में भारत ने 30 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं। उन्हें ठंड से बचाने के लिए स्पेशल टेंट्स के इमरजेंसी ऑर्डर दिए जाएंगे। सेना के सीनियर अफसरों का मानना है कि चीन से तनाव लंबा चल सकता है, इसलिए स्पेशल टेंट्स की जरूरत पड़ेगी। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चीन ने भी अपने सैनिकों को खास तरह के टेंट्स में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

हॉवित्जर के लिए गोले भी खरीदे जाएंगे
भारतीय सेना अपनी बेहतरीन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोप (एम-777) के लिए ज्यादा गोले खरीदेगी। यह तोप काफीहल्की है, इसे एक से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।

गलवान झपड़ के बाद लद्दाख के हालात पर ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1.गलवान के शहीदों को याद करने के बाद घायल जवानों से मिले मोदी, कहा- पूरी दुनिया आपकी वीरता का एनालिसिस कर रही

2.लद्दाख जाकर मोदी की चीन को चुनौती: प्रधानमंत्री ने चीन की नीतियों पर कहा- विस्तारवाद ने ही मानव जाति का विनाश किया, इतिहास बताता है कि ऐसी ताकतें मिट गईं

3.जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान के आतंकियों की मदद कर रहा चीन, उसके अफसर पीओके में आतंकियों से मिले

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

India China Border News | India China Ladakh Border Tension Update | China And India Ready To Withdraw Troops On Line of Actual Control (LAC)