गांव की ओर बढ़ रहा कोरोना, पटौदी व सोहना कस्बे में 795 केस, सोहना पूरी तरह सील किया

कोरोना संक्रमण गुड़गांव शहर से चलकर अब गांवों की ओर बढ़ रहा है। पिछले 18 दिनों में गुड़गांव के शहरी क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जहां मार्च से 30 जून तक सोहना ब्लॉक में मात्र 127 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं जुलाई महीने के 18 दिन में ही यहां केस 199 नए पॉजिटिव केस मिले और कुल केस बढ़कर 326 हो गए। इसी तरह पटौदी ब्लॉक में भी 30 जून तक 261 पॉजिटिव केस मिले थे, वहीं 18 दिन में 207 केस बढ़कर 468 हो गए।

बढ़ते केस को देखते हुए सोहना कस्बा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और 28 जुलाई तक के लिए सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। गुड़गांव जिला के सबसे अधिक केस पॉश क्षेत्र में पाए गए हैं। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण के केस बढ़ रहे है। एक जुलाई तक सोहना में कोरोना के पॉजिटिव केस-127 केस मिले थे और रोजाना 5 से 10 के बीच ही केस मिल रहे थे, लेकिन 18 दिन में औसतन 12 केस रोजाना मिले और 18 जुलाई को कुल पॉजिटिव केस की संख्या 326 हो गई। वहीं फर्रुखनगर ब्लॉक में कोरोना की रफ्तार अभी कुछ धीमी है।

जहां एक जुलाई तक फर्रुखनगर में कोरोना के पॉजिटिव केस119 मिले थे, वहीं 17 दिन में 31 केस बढ़कर 18 जुलाई को 150 हो गए। वहीं पटौदी में भी सोहना की तर्ज पर ही केस बढ़ रहे हैं। एक जुलाई तक पटौदी में कोरोना के पॉजिटिव केस-261 थे जबकि 18 जुलाई को यहां 468 पॉजिटिव केस हो गए। पटौदी, सोहना व फर्रुखनगर ब्लॉक में जहां एक जुलाई को मात्र 16 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि 17 जुलाई को यह रफ्तार बढ़ गई और एक दिन में 25 केस सामने आए।

गुड़गांव में 48 घंटे में चार कोरोना पेशेंट ने दम तोड़ा

गुड़गांव में बेशक संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन अभी भी कोरोना से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 48 घंटे में कोरोना के चार पेशेंट ने दम तोड़ दिया। वहीं शनिवार को 111 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिससे कुल केस बढकर 7594 हो गए जबकि अब तक गुड़गांव में 114 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को गुड़गांव में 2214 आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए जबकि प्राइवेट लैब द्वारा कुल 348 सेम्पल लिए गए।

जिससे कुल 2562 सेम्पल जांच के लिए भेजे। वहीं अब तक गुड़गांव में 77282 सेम्पल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार को 150 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए जबकि अब तक गुड़गांव में 6468 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। शनिवार को मिले कुल 111 पॉजिटिव केस में से नगर निगम के जोन-1 में 28, जोन-2 में 28, जोन-3 में 20 व जोन-4 में 17 मिले जबकि पटौदी ब्लॉक में 10, सोहना में सात व फर्रुखनगर ब्लॉक में एक पॉजिटिव केस मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गुड़गांव. तावडू में कोरोना जांच के लिए मोबाइल वेन।