गाजीपुर लैंडफिल साइट पर सांसद गंभीर ने किया चार ट्रोमेल मशीनों का उद्घाटन

पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर 4 और ट्रोमेल मशीनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हमने पहले 8 मशीनों का उद्घाटन किया था। इन चार और मशीनों को मिलाकर अब कुल 12 मशीन हो गई हैं। इस मशीन से हम रोज 3600 टन कूड़ा खत्म कर पाएंगे।

यहां रोज 2400 टन कूड़ा आता है। हमें उम्मीद है कि 2-3 साल में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई हम आधी कर सकेंगे। इस अवसर पर गौतम गंभीर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर विज्ञापन पर खर्च को लेकर जुबानी हमला बोला है। गौतम गंभीर ने इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं रोज 40 लाख रुपये विज्ञापन पर नहीं खर्च कर सकता, लेकिन 40 फीट कूड़ा खत्म करना मेरी जिम्मेदारी है, जनता का पैसा विज्ञापन पर नहीं सही कामों पर खर्च होना चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

MP Gambhir inaugurates four trommel machines at Ghazipur landfill site