गाले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड 340 रन पर ऑलआउट:विलियमसन, लैथम और मिचेल की फिफ्टी, श्रीलंका दूसरी पारी में 237/4

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गाले में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 83 रन दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 61 रन की पारी खेली। टीम की लीड 202 रन की हो गई है। इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम 340 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से टॉम लैथम ने 70, डेरिल मिचेल ने 57 और केन विलियमसन ने 55 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से प्रभाथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 4 और रमेश मेंडिस ने 3 विकेट लिए। दूसरे दिन श्रीलंका पहली पारी में 305 रन बनाकर ही सिमट गया था। टीम से कमिंडु मेंडिस ने 114 रन बनाए। न्यूजीलैंड से पहली पारी में तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्क ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स ने 49 रन बनाए
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के 255 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने 129 बॉल पर 73 रन जोड़े। मिचेल ने 57 और ब्लंडेल ने 25 रन बनाए, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से खेलते हुए नाबाद 49 रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए उन्होंने विलियम ओ’रूर्क के साथ मिलकर 36 रन जोड़े। श्रीलंका से प्रबाथ जयसूर्या को 4, रमेश मेंडिस को 3 और धनंजय डी सिल्वा को 2 विकेट लिए। श्रीलंका ने 3 रन बनाने में 3 विकेट गंवाए
श्रीलंका ने दूसरे दिन 302/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम से रमेश मेंडिस ने 14 और प्रबाथ जयसूर्या ने 0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ओ’रूर्क ने 2 और एजाज पटेल ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया। टीम अपने स्कोर में 3 रन ही जोड़ सकी। पहली पारी में न्यूजीलैंड से ओ’रूर्क के अलावा एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने 2 विकेट लिए। जबकि टिम साउदी को एक सफलता मिली। मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को कोई विकेट नहीं मिला। पहले दिन कमिंडु मेंडिस की सेंचुरी
श्रीलंका ने गाले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम से कमिंडु मेंडिस ने 114 रन की पारी खेल दी। वहीं कुसल मेंडिस ने 50 रन बनाए। एंजलो मैथ्यूज ने 36 और दिनेश चांदीमल ने 30 रन का योगदान दिया। पढ़ें पूरी खबर… 6 दिन चलेगा मुकाबला
गाले टेस्ट 6 दिन (18 से 23 सितंबर) तक चलेगा, क्योंकि श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को रेस्ट का दिन होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 से 30 सितंबर तक खेला जाएगा। दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कमिंडु मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रबथ जयसूर्या, लहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो। न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (उपकप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), विलियम ओ’ रूर्क और एजाज पटेल।