गुकेश वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहली बार बढ़त में आए:10वीं बाजी ड्रॉ खेलने के बाद 11वां गेम 6-5 से जीता, अब 3 गेम बाकी

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन 11वीं बाजी हरा दी। उन्होंने यह मैच 6-5 से जीता। इसी के साथ गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहली बार बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले 10वां गेम 5-5 से ड्रॉ रहा था। 32 साल के चीन ग्रैंड मास्टर लिरेन ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि 18 साल के भारतीय ग्रैंड मास्टर गुकेश तीसरी बाजी अपने नाम की थी। दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं, नौवीं और दसवीं बाजी ड्रॉ रही। लगातार 6 बाजियां ड्रॉ रहीं। मुकाबले में अब तक 8 बाजियां बराबरी पर छूटीं। चैंपियनशिप जीतने के लिए 7.5 पॉइंट चाहिए। चैंपियनशिप में अब 3 गेम बाकी रह गए हैं। सोमवार (9 दिसंबर) को 12वां गेम खेला जाएगा है। 25 लाख डॉलर (करीब 21.14 करोड़ रुपए) इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ 3 मुकाबले बचे हैं। अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो विनर तय करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी। गुकेश को टाइम एडवांटेज मिला यंगेस्ट वर्ल्ड चैम्पियन बनने की रेस में गुकेश ने एक कदम और बढ़ा लिया है। उन्होंने आज 10वां गेम 0.5-0.5 से ड्रॉ खेला। लेकिन 11वें गेम के अंतिम समय में बाजी अपने नाम कर ली। 11वां गेम गुकेश की चाल से शुरू हुआ। इसके बाद लिरेन के बोर्ड डिसीजन के चलते चाल लेने में देरी लगाई। जिसके बाद गुकेश को टाइम एडवांटेज मिला। लेकिन चाइनीज प्लेयर ने समय के दबाव के बावजूद सही चालें चलीं और मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इस दौरान गुकेश ने अपने अतिरिक्त समय का उपयोग किया। और मैच अपने नाम कर लिया। 9वीं और 10वीं बाजी ड्रॉ खेली गुकेश ने आज का पहला गेम लिरेन के साथ 0.5-0.5 पर ड्रॉ खेला। वहीं शुक्रवार 9वीं बाजी की 41वीं चाल के बाद लिरेन को फायदा मिला और डी गुकेश पिछड़ने लगे थे। थोड़े ब्रेक के बाद 54वीं चाल में चेस बोर्ड में राजा बनाम राजा की स्थिति बनी और दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए।