गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर कादी तालुका के जासलपुर गांव के पास हुई। कादी पुलिस के अधिकारी प्रहलाद सिंह वाघेला ने कहा कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए। 7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन से चार मजदूरों के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। कादी के बाहरी इलाके में स्थित स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में यह हादसा हुआ। फिलहाल जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है। स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्रा. कंपनी में अभी दीवार बनाने का काम चल रहा है। जब मजदूर कंपनी की दीवार बनाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी गिरने से 7 से ज्यादा मजदूर दब गए। 5 एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालने का काम किया जा रहा है. खबर को अपडेट किया जा रहा है…