गुजरात में शामिल हो सकते हैं कुसल मेंडिस:इंग्लैंड के जोस बटलर की जगह लेंगे; दिल्ली ने बांग्लादेशी पेसर रहमान को साइन किया

श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस गुजरात टाइटंस (GT) में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेंडिस के इंग्लैंड के जोस बटलर की जगह लेने की संभावना है। हालांकि गुजरात की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही वनडे सीरीज के कारण IPL के प्लेऑफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। इससे पहले, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। वे ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क की जगह लेंगे। मैगर्क मौजूदा सीजन के बाकी मैचों के लिए भारत नहीं आएंगे। फ्रेंचाइजी ने रहमान से 6 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट किया है, लेकिन यह एग्रीमेंट मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है। एग्रीमेंट के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने कहा- ‘अभी तक BCB से प्लेयर और BCCI ने इस एग्रीमेंट के लिए NOC नहीं मांगा गया है।’ उन्होंने क्रिकइंफो से कहा- ‘मुस्तफिजुर को टीम के साथ UAE जाना है। हमें IPL अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।’ आमतौर पर IPL किसी भी प्लेयर से एग्रीमेंट का ऐलान तभी करता है, जब जब खिलाड़ी को उसके घरेलू बोर्ड से एनओसी मिल जाती है। IPL के बचे मैच का शेड्यूल और बांग्लादेश के UAE दौरे का शेड्यूल क्लैश हो रहा है। IPL के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि बांग्लादेश को UAE में 17 और 19 मई को दो टी-20 मैच खेलने हैं। फिर टीम को 25, 27 और 30 मई, 1 और 3 जून को पाकिस्तान से 5 मैच खेलने हैं। मुस्तफिजुर टीम के साथ UAE के लिए रवाना भी हो गए हैं। पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुके
मुस्तफिजुर इससे पहले 2022 और 2023 सीजन में DC के साथ थे। उन्होंने 2016 में अपने पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीता था, इस दौरान उन्होंने 16 विकेट लिए थे। मुस्तफिजुर उसी साल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ ईयर का टाइटल जीतने वाले पहले विदेशी प्लेयर बने थे। IPL में 61 विकेट ले चुके
मुस्तफिजुर 4 IPL टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2024 में वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इसके अलावा मुस्तफिजुर मुंबई, दिल्ली और राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 57 IPL मैचों में 61 विकेट लिए हैं। DC ने इस सीजन के उन्हें 6 करोड़ रुपए में शामिल किया हैं। DC के लिए तीसरे लेफ्ट आर्म पेसर
मुस्तफिजुर दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे। टीम के पास पहले से मिचेल स्टार्क और टी नटराजन भी हैं। स्टार्क टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में एक बार 5 विकेट लेकर 14 विकेट लिए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतना जरुरी
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद 17 मई IPL फिर से शुरू होने वाला है। दिल्ली पॉइंट्स टेबल में अभी 11 मुकाबलों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली के बचे तीन मैच गुजरात, मुंबई और पंजाब के खिलाफ हैं। हालांकि लास्ट 5 मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है। मैगर्क के लिए सीजन खराब रहा
जैक फ्रेजर मैगर्क के लिए 2025 IPL सीजन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें पहले छह मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया गया। मैगर्क सीजन में मात्र 55 रन बना सके।