गुड़गांव और फरीदाबाद में शिवरात्रि पर टोकन सिस्टम से मिलेगी मंदिर में एंट्री

हरियाणा में अनलॉक-2 का 18वां दिन है। आने वाले दिनों में शिवरात्रि आ रही है। ऐसे में कोरोना के चलते सरकार ने कावड़ यात्रा पर तो रोक लगा दी है लेकिन शिवरात्रि पर मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक पर अहम फैसला लिया है। फरीदाबाद और गुड़गांव में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति होगी। दो से पांच व्यक्ति के समूह को आधा-आधा घंटे के अंतराल पर टोकन सिस्टम से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

पूजा का समय 19 जुलाई शाम 7.19 बजे से शुरू होकर 20 जुलाई सुबह 5.30 बजे तक है। इस दौरान मंदिर में जाने की अनुमति कैसे रहेगी, यह जिला प्रशासन पर छोड़ा है। हालांकि मंदिर सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। श्रद्धालुओं को मास्क लगाना जरुरी होगा, दो गज की दूरी बनानी होगी। मंदिर में भजन-कीर्तन और आरती नहीं होगी। प्रसाद व लंगर भी नहीं बंटेगा। गंगाजल का छिड़काव नहीं होगा। मंदिर को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा।

फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की जांच दोगुनी होगी
फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की जांच दोगुनी होगी। रोजाना कम से कम ढाई हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है। बीके अस्पताल, सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए आने वाले सभी मरीजों का कोविड-19 का टेस्ट किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा संभावित मरीजों के सैंपल लिए जा सकें। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने दी है।

अब तक 327 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 327 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 239 पुरूष और 88 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 112, फरीदाबाद में 104, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, पानीपत में 10, करनाल में 8-8, हिसार व पलवल में 7-7, नूंह, अंबाला व रेवाड़ी में 6-6, भिवानी व झज्जर में 5-5, जींद में 4, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फरीदाबाद में स्थित शिव मंदिर।