सोमवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई, लेकिन 109 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं दूसरी राहत की बात है कि 90 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए, जिससे गुड़गांव में ठीक होने वाले पेशेंट की संख्या बढ़कर 6693 हो गई। जबकि सोमवार तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 7857 तक पहुंच गई। इसके अलावा सोमवार को कुल 2055 सेम्पल लिए गए, जिनमें से 1247 एंटीजन टेस्ट किए गए।
गुड़गांव में जुलाई महीने में पॉजिटिव केस से अधिक ठीक होने वाले पेशेंट की संख्या रही है, यह राहत की बात है। पिछले 20 दिन में 2510 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि इस दौरान 2724 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। हालांकि 20 दिन में 25 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोरोना से मौत के मामले बढ़कर 116 हो गए।