जिला में सोमवार को 206 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, वहीं 213 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। कोरोना मरीजों की संख्या गुड़गांव में बढ़कर 21938 हो गई। इसमें 19358 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 179 हो गई है। जिले में 2401 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 2185 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
सोमवार को 3004 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। जिला में 274698 लोगों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को कोरोना जांच शिविरों में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 651 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डा एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच किए गए थे।
आज आप इन स्थानों पर लगे कैम्प में करा सकते हैं कोरोना की जांच
मंगलवार को वाल्मिकी चौपाल रविदास मोहल्ला, सब हेल्थ सेंटर गांव चक्करपुर, हनुमान मंदिर गांव गढ़ी, ढाणी चंदन नगर, विशेष की आंगनवाड़ी 12 बिस्वा गांव गुड़गांव, सामुदायिक भवन सेक्टर 22 बी, गांव टीकली गली 4 विपुर ग्रीन सेक्टर 48, सरकारी स्कूल अशोक गार्डन, प्रशांत एगजोटिका टावर डी-4 सेक्टर 53, जेम्स स्कूल सी टू ब्लाक गांव चौमा में कोरोना जांच कैम्प लगाया जाएगा।