गैंगस्टर जमानत पर छूटा, तो की कॉकटेल पार्टी, 5 गिरफ्तार, 37 को हिरासत में लेकर छोड़ा

एक गैंगस्टर के जेल से बाहर आने की खुशी में बदमाशों एक पार्टी का आयोजन किया, जहां पुलिस ने रेड डाल उनका सारा मजा किरकिरा कर दिया। द्वारका सेक्टर 23 स्थिति श्री श्याम वाटिका में कॉकटेल पार्टी रखी गई थी, जहां दिल्ली हरियाणा से बड़ी संख्या में बदमाश एकत्रित हुए। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पार्टी में मौजूद 37 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक शॉट गन, चार ऑटोमेटिक पिस्टल, तेरह कारतूस और तीन लग्जरी कारें बरामद की। द्वारका डिस्ट्रिक डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में एक पुलिस टीम ने पोचनपुर गांव स्थित श्री श्याम वाटिका में रेड डाल इन लोगों को पकड़ा। यह पार्टी गैंगस्टर सन्नी उर्फ नंदी के मेडिकल इलाज के लिए 31 अगस्त तक मिली जमानत की खुशी में रखी गई थी। पुलिस टीम ने यहां से 37 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि पांच को गिरफ्तार किया। कुख्यात बदमाश सन्नी रविवार को ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

बीती रात पुलिस ने उक्त वाटिका को चारों तरफ से घेर लिया और वहां पहुंच उन्हें चैकिंग की हिदायत दी गई। अचानक से पुलिस के वहां पहुंचने पर बदमाशों ने वहां से दीवार फांदकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन सभी सफल नहीं हो सके। हालांकि तीन चार भाग निकले। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान महेश सहरावत, केशव लांबा, बिरजू, नीरज और सज्जन के तौर पर हुई। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। सभी बदमाश कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती गैंग के सदस्य हैं। इनमें केशव लांबा द्वारका सेक्टर 23 थाने का ही घोषित बदमाश है। सभी बदमाशों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने वाटिका मालिक को भी इस केस में बुक किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today