गोएयर की नई स्कीम, यात्री एक ही PNR में जितनी चाहे उतनी सीट बुक करा सकते  हैं, कम खर्च में मिलेगी प्राइवेट चार्टर प्लेन जैसी सुविधा

कोरोना संकट के इस दौर में लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर घाटा उठा रही निजी एयरलाइंस कंपनियां नई स्कीम्स लॉन्च कर रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए गो एयर ( GOAir) ने अपने यात्रियों के लिए ‘गोफ्लाइप्राइवेट’ (GoFlyPrivate) स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत एयरलाइन कंपनी एक पीएनआर पर कई सीटें बुक करने की सुविधा दे रहा है। बता दें कि विस्तारा और इंडिगो के बाद गोएयर तीसरी ऐसी एयरलाइन कंपनी है जो इस तरह की स्कीम लेकर आई है।

कम खर्च में मिलेगी प्राइवेट प्लेन की सुविधा

एयरलाइन ने कहा कि इस तरह से की गई बुकिंग में ग्राहक निजी चार्टर विमान की तुलना में बेहद कम खर्च में चार्टर विमान की तरह प्राइवेसी रख सकेंगे।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि गोएयर भारत की पहली एयरलाइन है, जो किसी चार्टर फ्लाइट की लिमिट को किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंचाती है, जो इस समय इसे वहन नहीं कर सकता है।

इंडिगो ने भी लॉन्च की है योजना

हाल ही में इंडिगो ने भी इसी तरह की योजना शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी के ‘6ई डबल सीट’ योजना के तहत जो लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे एक साथ दो सीटें बुक करा सकते हैं। अतिरिक्त सीट के लिए शुल्क मूल बुकिंग लागत का 25 प्रतिशत तक होगा। यह 24 जुलाई से लागू हो गई है।

गोएयर का क्वारंटाइन पैकेज भी

हाल ही में गोएयर ने क्वारंटाइन पैकेज भी लॉन्च किया है। इस स्कीम में यात्री गो एयर के जरिए कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, दिल्ली या अहमदाबाद में बजट या उच्च श्रेणी के होटलों में कमरे भी बुक कर सकते हैं। बेहतरीन सुविधा वाले इन कमरों की बुकिंग 1400 रुपए से शुरू है।
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण ट्रैवल की मांग में कमी आई है। इसकी भरपाई के लिए एयरलाइन कई उपाय कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एयरलाइन ने कहा कि इस तरह से की गई बुकिंग में ग्राहक निजी चार्टर विमान की तुलना में बेहद कम खर्च में चार्टर विमान की तरह प्राइवेसी रख सकेंगे।