गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा में भगदड़:7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल; CM ने हॉस्पिटल जाकर घायलों से मुलाकात की

गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार शाम मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया में खबर शनिवार सुबह आई है। हादसे में 30 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। साथ ही अधिकारियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक- शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जात्रा में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्री लैराई जात्रा गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक उत्सव है, जो देवी लैराई को समर्पित है। यह जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है। जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। भगदड़ की तस्वीरें… खबर को लगातार अपडेट की जा रही है…