गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार?:शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक; मराठी एक्ट्रेस से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की भी चर्चा

एक्टर गोविंदा जल्द ही पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस कारण सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। उधर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने दैनिक भास्कर से कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे। कृष्णा अभिषेक बोले- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे
कृष्णा ने कहा- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साले से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा। गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स
ZoomTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है। सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं
सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं। कैसी थी सुनीता- गोविंदा की लव स्टोरी सुनीता गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर इन लॉ थीं। दोनों कुछ मुलाकातों के बाद ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। एक दिन पार्टी से लौटते हुए गोविंदा हाथ गलती से सुनीता के हाथ से टच हुआ था। लेकिन दोनों ने ही अपने-अपने हाथ नहीं हटाए और इस तरह दोनों के एक दूसरे को प्यार पर रजामंदी दी। कुछ दिनों तक रिलेशन में रहने के बाद गोविंदा और सुनीता ने 11 दिसम्बर 1987 में शादी कर ली। नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी का अफेयर सुर्खियों में रहा था। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। हालांकि, एक इंटरव्यू में नीलम ने कहा था कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थीं। इसी बीच गोविंदा का वो इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया था, जिसमें उन्होंने नीलम से रिश्ते की बात कबूली थी। 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब मैं फिल्मों में बिजी हो गया, तो इससे मेरे और सुनीता के रिश्ते पर असर पड़ा। सुनीता इनसिक्योर और जलन महसूस करने लगी थी। वो मुझे परेशान करती थी और मैं अपना आपा खो देता था। हमारे लगातार झगड़े होते थे। ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा और मैंने आपा खो दिया। मैंने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे और मैंने उससे सगाई तोड़ दी। अगर झगड़े के 5 दिन बाद सुनीता मुझे कॉल नहीं करती तो मैं नीलम से शादी कर लेता।