एक्टर गोविंदा ने सालों पहले खुलासा किया था कि वे दो शादी कर सकते हैं क्योंकि उनकी कुंडली में दो शादी का योग है। स्टारडस्ट के इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ वादे की वजह से सुनीता आहूजा से शादी की थी। उन्होंने कहा था, ‘कल कौन जानता है। मैं फिर से शामिल हो सकता हूं। शायद मैं उस लड़की के शादी करूंगा जिसके साथ मैं जुड़ा हूं। लेकिन सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। तभी मैं स्वतंत्र महसूस करूंगा। मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है।’ गोविंदा ने कहा था- मैं नीलम से बहुत प्यार करता था इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ अफेयर की बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘नीलम से मिलने के बाद मैंने अपना होश खो दिया था। मैं बहुत कंफ्यूज था। मुझे वे बहुत पसंद थीं। मुझे उनसे प्यार हो गया था। मैं उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन कर नहीं सका। मैं उन्हें जाने नहीं देना चाहता था। आज भी जब मैं उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ काम करता हुआ देखता हूं तो मुझे जलन होती है। मैं चाहता हूं कि वह दोबारा मेरे साथ फिल्में साइन करना शुरू करें। अगर कुछ नहीं तो हम कम से कम दोस्त तो बन ही सकते हैं।’ गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे बीते कई दिनों से यह चर्चा थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। हालांकि अब दोनों के बीच सुलह हो गई है। गुरुवार सुबह सुनीता की मैनेजर ने कहा कि तलाक वाली खबरें महज अफवाह हैं। वहीं गोविंदा के वकील ने बुधवार को कहा था कि 6 महीने पहले सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। लेकिन अब दोनों ने विवाद को सुलझा लिया है।