गौतम अडाणी को ₹2,029 करोड़ रिश्वत मामले में समन:सोने की कीमत ₹700 बढ़कर ₹86,843 के ऑल टाइम हाई पर, अपडेटेड टाटा टियागो NRG लॉन्च

कल की बड़ी खबर गौतम अडाणी और गोल्ड की कीमत से जुड़ी रही। गौतम अडाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) ने अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी मामले में समन भेजा है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने 25 फरवरी को समन अहमदाबाद की सेशन कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, सोने की कीमत गुरुवार (13 मार्च) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 700 रुपए बढ़कर 86,843 रुपए हो गया है। इससे पहले सोना 85,143 रुपए पर था। वहीं 19 फरवरी को सोने ने ₹86,733 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. गौतम अडाणी को अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर का समन: केंद्र सरकार ने अहमदाबाद कोर्ट को भेजा; अमेरिका में ₹2,029 करोड़ रिश्वत देने का आरोप गौतम अडाणी को अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (US SEC) ने अमेरिका में रिश्वत और धोखाधड़ी मामले में समन भेजा है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने 25 फरवरी को समन अहमदाबाद की सेशन कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है, ताकि इसे गौतम अडाणी के पते पर पहुंचाया जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. सोना ₹700 बढ़कर ₹86,843 के ऑल टाइम हाई पर: 72 दिन में ₹10,681 दाम बढ़े; चांदी ₹222 बढ़कर ₹ 98,322 प्रति किलो हुई सोने की कीमत गुरुवार (13 मार्च) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 700 रुपए बढ़कर 86,843 रुपए हो गया है। इससे पहले सोना 85,143 रुपए पर था। वहीं 19 फरवरी को सोने ने ₹86,733 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग में भेदभाव का मामला संसद पहुंचा: आईफोन यूजर से ज्यादा किराया वसूलने का आरोप; सरकार बोली- जांच चल रही है ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों पर आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलने के आरोपों को लेकर सरकार ने बुधवार को संसद में जवाब दिया। उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. अपडेटेड टाटा टियागो NRG लॉन्च, कीमत ₹7.20 लाख से शुरू: पेट्रोल में 20kmpl और CNG में 27Km/Kg का माइलेज, मारुति वैगनआर से मुकाबला टाटा मोटर्स ने टियागो NRG का अपडेटेड 2025 मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे डिजाइन में कॉस्मेटेकि चेंजेस और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। टियागो NRG अपने स्टैंडर्ड मॉडल पर बेस्ड है और यह सिर्फ XZ और XZ+ ट्रिम में अवेलेबल है। इसके एंट्री-लेवल XT वैरिएंट को बंद कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें क्रेडिट लिमिट का कम इस्तेमाल बढ़ाएगा सिबिल स्कोर: 30% लिमिट का ही इस्तेमाल करें, 4 जरूरी बातें जिनसे मेंटेन रहेगा क्रेडिट स्कोर भविष्य में लोन पाने और नए क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हम हाई सिबिल स्कोर मेंटेन करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए हम ये ध्यान रखते हैं कि लोन और क्रेडिट कार्ड का पेमेंट सही समय पर हो। इसके बावजूद भी कई बार सिबिल स्कोर कम हो जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…