पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित कांति नगर में बने 50 बेड का कोविड19 आइसोलेशन सेंटर दिल्ली सरकार को सौंप दिया। लगभग 20 लाख रुपए के लागत से तैयार गौतम गंभीर फाउंडेशन के द्वारा निर्मित आइसोलेशन सेंटर में सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर और मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है।
गौतम गंभीर ने इस आइसोलेशन सेंटर को एसडीएम विवेक विहार राजेश चौधरी को सौंपा। इस अवसर पर गौतम गंभीर ने कहा है कि यह सेंटर उन लोगों को लिए है जो छोटे घरों में रहते हैं और जिनके पास होम आइसोलेशन का विकल्प नहीं है।