गौतम गंभीर फाउंडेशन ने पूर्वी दिल्ली में 50 बेड का कोविड आइसोलेशन दिल्ली सरकार को सौंपा

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित कांति नगर में बने 50 बेड का कोविड19 आइसोलेशन सेंटर दिल्ली सरकार को सौंप दिया। लगभग 20 लाख रुपए के लागत से तैयार गौतम गंभीर फाउंडेशन के द्वारा निर्मित आइसोलेशन सेंटर में सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर और मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है।
गौतम गंभीर ने इस आइसोलेशन सेंटर को एसडीएम विवेक विहार राजेश चौधरी को सौंपा। इस अवसर पर गौतम गंभीर ने कहा है कि यह सेंटर उन लोगों को लिए है जो छोटे घरों में रहते हैं और जिनके पास होम आइसोलेशन का विकल्प नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Gautam Gambhir Foundation handed over 50 bed covid isolation in East Delhi to Delhi Government